खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : हर रोज़ काम की तलाश में मज़दूर निकल रहे प्रदेश की तरफ

चित्रकूट : हर रोज़ काम की तलाश में मज़दूर निकल रहे प्रदेश की तरफ

जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकापुर गांव कल्याणपुर में लगभग डेढ़ सौ लोगों की आबादी है। जानकारी के अनुसार, लगभग सब लोग बाहर कमाने गए हुए हैं। कई लोग रोज़गार के लिए कानपुर जाते हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर एक व्यक्ति का जॉब कार्ड बना है तो काम मिलता है फिर 1 महीना 15 दिन का पैसा मिलता है। इस कारण से वह लोग बच्चों सबको लेकर कानपुर, दिल्ली, इलाहाबाद आदि जैसे अलग-अलग जगहों काम करने जाते हैं। जैसे-मकान में काम, नाली खडंजा का काम, शादी-ब्याह का काम भी वह लोग करते हैं।

ये भी देखें – बांदा: गाँव के विकास और मजदूरी का भुगतान न होने को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण

1 दिन की मजदूरी 3 सौ रूपये मिलती है। इसी से उनका परिवार पलता है। उनके पास ज़मीन भी नहीं है। इसी वजह से वह लोग बाहर कमाने के लिए जाते हैं। बहार कमाने-खाने में दिक्कत भी होती है। लोग कहते हैं कि अगर बुंदेलखंड में ही रोज़गार होता तो उन्हें बाहर आकर काम करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

खबर लहरिया ने समस्या को लेकर ब्लॉक प्रमुख अरविन्द्र कुमार से बात की। उनका कहना था, “लोग काम नहीं करना चाहते यहां पर, न ही नरेगा में। छोटा-मोटा धंधा कर ले कुछ समूह है मगर लोग बाहर जाते हैं। कमाने की उनकी इच्छा है। ”

ये भी देखें – मज़दूरी से बचत नहीं होती की आवास बनवा पाएं – ग्रामीण

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)