खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : प्रतिबंध के बावजूद हो रहा पॉलिथीन का उपयोग

चित्रकूट : प्रतिबंध के बावजूद हो रहा पॉलिथीन का उपयोग

पॉलीथिन के इस्तेमाल पर चारों तरफ पाबंदी का शोर है। पूरी तरीके से पाबंदी लगाने की घोषणा हो चुकी है। लेकिन अभी भी बाजारों में पॉलीथिन धड़ल्ले से दौड़ लगा रही है। अभी भी लोग सब्जी, राशन पॉलिथीन में ले जाते दिख जाएंगे।

Chitrakoot news, polythene bag is being used Despite the ban

अधिकारी भी चंद दिनों की चौकसी दिखाने के बाद फिलहाल खामोश बैठे हैं। पॉलिथीन दिवस मनाने के बाद विभाग ने भी सख्ती दिखाना मुनासिब नहीं समझा। गाँव की गलियां, नालियाँ पॉलिथीन से खचाखच भरी पड़ी हैं, जिससे कई तरह की बीमारियाँ भी पनप रही हैं।

ये भी देखें – काली पन्नी का ज़िंदगी पर असर

टीवी 9 हिन्दी.कॉम में छपी रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज 26,000 टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है. इस प्लास्टिक कचरे का 60 फीसदी हिस्सा ही रीसाइकल हो पाता है। पॉल्यूशन पर लगाम लगाने के लिए सरकार का पॉलिथीन बैन का फैसला काफी अहम है और लोगों को इस पर अमल करनी चाहिए।

ये भी देखें – बांदा : गलाघोटू बीमारी से 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप, जानें क्या है बीमारी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke