खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : अस्पताल में बेड की कमी, डिलीवरी के बाद ज़मीन पर लेटी महिला

छतरपुर : अस्पताल में बेड की कमी, डिलीवरी के बाद ज़मीन पर लेटी महिला

छतरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों को बेड न मिलना परेशानी का कारण बना हुआ है। अस्पताल में बेड न होने की वजह से गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद उसे ज़मीन पर लेटा दिया गया। मरीज़ों का आरोप है कि अस्पताल में इतनी भीड़ है की लेटने तक की जगह नहीं है। जहां जगह रहती है लोग वहीं गद्दा लागकर मरीज़ को लेटा देते हैं। डॉक्टर कहते हैं, बेड कम है मैनेज कर लो पर सवाल है कैसे?

ये भी देखें – LIVE छतरपुर: कोरोना की दूसरी लहर में आयी ऑक्सीजन की कमी से जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट

मरीज़ों का यह भी कहना है कि अस्पताल में बिल्कुल भी सफाई नहीं है। बेड पर भी कॉकरोच रहते हैं कि समझ नहीं आता कि कहां लेटें। सरकार नाम के लिए पैसे देती है।

जब हमने इस बारे में सिविल सर्जन से बात की तो उनका कहना था कि अस्पताल में भीड़ ज्यादा है इसलिए बेड नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने इसकी एप्लीकेशन दी है। मरीज़ों के लिए जल्द से जल्द बेड का इंतज़ाम होगा।

ये भी देखें – महोबा : अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी मिली खाली,मरीज परेशान

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)