खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य महोबा : अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी मिली खाली,मरीज परेशान

महोबा : अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी मिली खाली,मरीज परेशान

महोबा जिले के गाँव में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है पर अस्पताल में न तो डॉक्टर है और न ही फार्मासिस्ट। हमने देखा की अस्पताल में महिला दर्द से तड़प रही है पर उसे देखने के लिए डॉक्टर ही नहीं है।

अजनर गांव की रहने वाली महिला बबली ने हमें बताया है कि उसे चक्कर आ रहे थे तो वह अस्पताल में ही लेट गयी। जब इंतज़ार करने के बाद भी डॉक्टर नहीं आये तो वह परेशान होकर घर वापस लौट गयीं। इसी गाँव की ही छीग्गी नाम की महिला का कहना है कि उसे फोड़ा हुआ था तो वह अस्पताल में पट्टी करवाने गयी थी। जब डॉक्टर नहीं आये तो उसने प्राइवेट अस्पताल में जाकर पट्टी करवाई। जिसमें उसके बहुत पैसे भी लगे जबकि सरकारी अस्पताल में कम पैसे में ही इलाज हो जाता है।

ये भी देखें :

बुंदेलखंड: मरीज़ कब तक भरते रहेंगे स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की लापरवाही का भुगतान?

कई ऐसे मरीज आये है और वापस लौट कर चले गए है, उन्होंने बताया की अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी मिली है खाली जिससे सही समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है l

महोबा के सीएमओ डॉ. एस.के सिन्हा ने हमें बताया कि दो दिन पहले डॉक्टरों का ट्रांसफर हुआ है इसलिए अभी अस्पताल में डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं। जो फार्मासिस्ट नहीं है तो उनके बारे में वह देखेंगे। वह कहते हैं कि अगर लोगों द्वारा बताई गयी स्थति पायी गयी तो डॉक्टरों का वेतन काटा जाएगा और उन पर कार्यवाही भी की जायेगी। वह कहते हैं कि उन्हें ऐसी शिकायत अब तक नहीं मिली थी।

ये भी देखें :

परिवार का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई मृत्यु

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)