खबर लहरिया जिला भदोही : कालीन कारोबार पर COVID-19 ने लगाया ब्रेक, मज़दूरों पर गिरी गाज़

भदोही : कालीन कारोबार पर COVID-19 ने लगाया ब्रेक, मज़दूरों पर गिरी गाज़

भदोही जिला, ‘कालीन नगरी’ के नाम से जाना जाता है लेकिन कोविड-19 के बाद से यहां काफ़ी शांति नज़र आ रही है। जिन कारखानों में दिन-रात सैकड़ों मज़दूर काम करते थे और खटखट की आवाजें होती थीं, घरों में खच-खच कैंचियां चलती थी, गलैचि फिनिशिंग का काम होता था और इस काम से भदोही का मज़दूर तो पलता ही था लेकिन अन्य जिलों और राज्यों का मज़दूर भी वहां काम करके अपना परिवार पालता था।

आज यह काम बहुत ही धीमा चल रहा है। बाहरी मज़दूर तो बहुत ही कम है लेकिन यहां खुद भदोही के मजदूरों को भी काम नहीं मिल पा रहा है। उनको अब अपना परिवार पालने के लिए पलायन करना पड़ रहा है। जिससे कारीगरों से लेकर मजदूर, ट्रांसपोर्ट, छोटे ठेलिया वाले लोग, रिक्शा वालों, कारखानों और दुकानदारों तक पर बुरा असर पड़ रहा है।

ये भी देखें – बुनकरों के रोज़गार के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोविड-19 का पड़ा भारी प्रभाव

जब खबर लहरिया ने इसकी कवरेज की तो लोगों ने बताया कि यहां लगभग बड़े और छोटे मिलाकर 2 हज़ार कारखाने हैं, जिसमें 50 हज़ार से ऊपर मज़दूर काम करते थे। लेकिन कोविड-19 के बाद से वैसे तो सभी व्यवसायिक उद्योगों का बुरा हाल है पर जिन उद्योगों का नाता अमेरिका और यूरोप से जुड़ा था जैसे कि भदोही का कालीन उद्योग, उन पर ज़्यादा ही असर देखने को मिला है।

दरअसल भदोही के कालीन व्यापारियों पर कोरोना के प्रकोप ने दोहरी मार डाली है। जिससे अपने देश और विदेश में इसके प्रकोप की वजह से अलग-अलग तरीके से इस घरेलू कालीन उद्योग को नुकसान पहुंचा है।

ये भी देखें – “चुनाव से डरता है कोरोना”- ग्रामीण महिलाएं, बोलेंगे बुलवायेगे हंसकर सब कह जायेंगे | UP Polls 2022

लोगों ने बताया कि भदोही में बनने वाले कालीन का सबसे बड़ा खरीददार देश अमेरिका और यूरोप है जहां पर माल जाता था। कोविड-19 के बाद से जो बाहर से माल आता था वह भी उतना नहीं आ रहा। पहले कोविड-19 और अब बताया जा रहा है कि वहां लड़ाई चल रही है। जो कारीगर कोविड के समय गए थे वे वापस नहीं आए। यही वजह है कि कारखानों में या घरों में इक्का-दुक्का मज़दूर ही काम कर पा रहे हैं। उनको भी भरपूर काम नहीं मिलता क्योंकि ऊपर से मटेरियल ही नहीं आ पाता जिसके कारण रोज़गार धीमा हो गया है और लोगों को बाहर के लिए पलायन करना पड़ रहा है।

ये भी देखें – भदोही : बेरोज़गारी की ऐसी मार कि दिन भर काम के दाम सौ रुपये भी नहीं

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our    premium product KL Hatke