खबर लहरिया जिला भदोही : बेरोज़गारी की ऐसी मार कि दिन भर काम के दाम सौ रुपये भी नहीं

भदोही : बेरोज़गारी की ऐसी मार कि दिन भर काम के दाम सौ रुपये भी नहीं

जिला भदोही के नई बस्ती की रहने वाली महिलाएं काती खोलने का रोज़गार करती हैं। ये महिलाएं कंपनी की तरफ से ये धागे लेकर घर आती हैं और फिर चरखे की सहायता से इन धागों को खोला जाता है। जब सभी काते या धागे खुल जाते हैं तो फिर इन्हें वापस से धागों के बंडल को कंपनी तक पहुंचाना पड़ता है।

bhadohi news, unemployment and low wages, working womens, thread cutting work

                                      धागा काटने का काम करती महिला

ये भी देखें – आत्मनिर्भर बुज़ुर्ग महिला झाड़ू बनाकर चलाती हैं घर

bhadohi news, unemployment and low wages, working womens, thread cutting work

इन महिलाओं को इस रोज़गार को करके महीने में 1 हज़ार तक की रकम मिल जाती है। लेकिन इन महिलाओं का कहना है कि इससे इनका घर खर्च निकल पाना मुश्किल रहता है। रोज़ाना आने जाने में भी काफी खर्चा हो जाता है। ये महिलाएं पिछले कई सालों से यह काम करती आ रही हैं और चाहती है कि अब इनको इस काम के लिए ज़्यादा पैसे मिलें।

ये भी देखें – टीकमगढ़: बेरोजगारी से नहीं हारी हिम्मत, शुरू की बटन मशरूम की खेती

bhadohi news, unemployment and low wages, working womens, thread cutting work

इन लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी करी लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। भदोही के खाद भण्डार के मालिक सेवालाल यादव ने बताया कि अब कालीन और गलैचा बनाने के रोज़गार में काफी कमी आई है, जिसके चलते कारीगरों को मज़दूरों को भी कम रकम मिलती है। काती खोलने का रोज़गार कर रही ये महिलाएं दिनभर मेहनत करके छोटी रकम ही कमा पाती हैं। लेकिन इस काम को लेकर इनकी लगन में कोई कमी नहीं आती।

ये भी देखें – मनरेगा में मज़दूरों की जगह जेसीबी से कराया जा रहा काम, रोज़गार की तलाश कर रहें मज़दूर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke