खबर लहरिया Blog प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण केस: जेडीएस सांसद पर सैकड़ों महिलाओं के साथ शोषण व वीडियो बनाने का आरोप, SIT कर रही जांच 

प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण केस: जेडीएस सांसद पर सैकड़ों महिलाओं के साथ शोषण व वीडियो बनाने का आरोप, SIT कर रही जांच 

प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि यौन शोषण के एक वीडियो को कथित तौर पर सांसद ने शूट किया था। वीडियो को हासन निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से इसे फैलाया गया था। इसके बाद एक महिला ने रविवार को प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

                                                                                               जेडीएस  नेता प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (HD Revanna) और पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) जोकि सांसद है, दोनों पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने व साजिश करने का आरोप है। 

मामले में एक महिला ने जेडीएस (जनता दल (सेक्युलर) के दोनों नेताओं पर यौन उत्पीड़न (Sexually Assault) का केस दर्ज कराया है। द लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष जांच टीम ने इस मामले में दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पेश होने को कहा है। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी ने आरोपियों के पिता और जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को भी नोटिस जारी किया है। बता दें, प्रज्वल रेवन्ना, कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और चुनावों में बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार भी हैं। 

लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के अधिकारियों का बताना है कि प्रज्वल रेवन्ना के 3 या 4 मई की आधी रात को भारत पहुंचने की उम्मीद है।

बता दें, जैसे ही कथित यौन शोषण के वीडियो वायरल होना शुरू हुए थे व विशेष टीम का गठन किया गया था, आरोपी प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गए थे। 

मंगलवार,30 अप्रैल को जांच पूरी होने तक प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने की घोषणा की गई है। 

ये भी पढ़ें – Covishield: कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकते है साइड इफ़ेक्ट, वैक्सीन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना

रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर व बीजेपी नेता पर वीडियो लीक करने का आरोप 

एनडीटीवी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर और एक BJP नेता ने एक-दूसरे पर वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है। 

रिपोर्ट लिखती है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने दावा किया है कि उन्होंने 15 सालों तक देवगौड़ा परिवार में ड्राइवर के रूप में काम किया है।  उनका दावा है कि ये अश्लील वीडियो उन्होंने सिर्फ बीजेपी नेता जी देवराजे गौड़ा को दिए थे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि गौड़ा ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में होलेनरासीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से एचडी रेवन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे। गौड़ा को इसका बदला लेना था। 

आगे कहा, “मैंने जी देवराजे गौड़ा को यह कहते हुए सुना कि मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो वाली पेन ड्राइव दी थी। ये झूठ है। मैंने उनसे तब संपर्क किया था, जब वह पिछले विधानसभा चुनाव में BJP के उम्मीदवार थे। मुझे लगा कि मुझे उनसे न्याय मिलेगा। मैंने ये वीडियो किसी और को नहीं दिए क्योंकि कांग्रेस पहले JDS के साथ गठबंधन में थी. मैं इस BJP नेता के पास गया, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया।”

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि, “प्रज्वल रेवन्ना से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई थी। मेरी पत्नी को पीटा गया था। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। मैंने नौकरी छोड़ दी और अपना हक वापस पाने की लड़ाई में लग गया।”

ये भी पढ़ें – “वो कहेंगे हिन्दू-मुसलमान, आप कहना किसान और जवान” – Yogendra Yadav । Exclusive Interview

वीडियो लीक करने में कांग्रेस को फायदा – बीजेपी नेता गौड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व ड्राइवर के आरोपों पर बीजेपी नेता गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, “कार्तिक को हासन निर्वाचन क्षेत्र से रेवन्ना के कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी श्रेयस पटेल के साथ कई बार देखा गया था।” वहीं पीटीआई की रिपोर्ट में गौड़ा के हवाले से कहा गया, “अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था, तो वह कांग्रेस थी। अपने राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस उम्मीदवार (श्रेयस पटेल) ने वीडियो में देखी गई महिलाओं की इज्जत को गिरवी रख दिया।”

चुनाव के एक दिन बाद आया वीडियो 

रिपोर्ट बताते है कि कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा वीडियो क्लिप लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज 26 अप्रैल की वोटिंग के एक दिन बाद आया था। 26 अप्रैल को रेवन्ना की सीट हासन पर भी वोट डाले गए थे। वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया था। SIT बनाने का फैसला राज्य महिला आयोग की सिफारिश के बाद आया था। 

प्रज्वल रेवन्ना पर क्या हैं आरोप?

प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि यौन शोषण के एक वीडियो को कथित तौर पर सांसद ने शूट किया था। वीडियो को हासन निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से इसे फैलाया गया था। इसके बाद एक महिला ने रविवार को प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। महिला का आरोप था कि 2019 से 2022 के बीच कई बार उनके साथ यौन शोषण किया गया है। 

(इनपुट – एनडीटीवी इंडिया हिंदी)

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke