खबर लहरिया जिला हमीरपुर : भगवान भरोसे हमारी जिंदगी, पिछले 6 महीने से नहीं मिला पेंशन

हमीरपुर : भगवान भरोसे हमारी जिंदगी, पिछले 6 महीने से नहीं मिला पेंशन

हमीरपुर : जिले के पचखुरा गाँव के बुज़ुर्गों को पिछले 6 महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिली है। बुज़ुर्गों का कहना है कि पेंशन के पैसे से वह अपना इलाज कराते थे। उसी से खर्च चलता था। पेंशन न आने की वजह से इलाज रुका हुआ है। अन्य बुज़ुर्ग कहते हैं कि पेंशन न आने की वजह से उन्हें मज़दूरी करके अपना घर चलाना पड़ रहा है।

ये भी देखें – बुढ़ापे में कमाई करना संभव नहीं, राहत दे सरकार-पेंशन लाभार्थी

गांव के प्रधान अनिल कुमार के अनुसार इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी से बात की गयी है। वह बस कहते हैं कि वृद्धा पेंशन आ जायेगी पर कोई समय नहीं बताया। न ही यह बताया कि पेंशन किस वजह से रुकी हुई है।

ये भी देखें – वाराणसी : पेंशन ने दे दी टेंशन

वृद्धा पेंशन के संबंध में हमने समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर पटेल से ऑफ कैमरा बात की। उन्होंने बताया कि 75 जनपदों में वृद्धा पेंशन को लेकर वेरिफ़िकेशन चल रहा है। लोग अपात्र होकर भी पेंशन की सुविधा उठा रहें हैं जिसकी जाँच चल रही है। यही वजह है कि तीन महीने से पेंशन रोक दी गयी है। जैसे ही यह काम एक से डेढ़ महीने में पूरा होता है, सभी पेंशन लाभर्थियों के अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे।

ये भी देखें – सीतामढ़ी : विधवा पेंशन योजना से वंचित महिलाएं