खबर लहरिया जिला अयोध्या तो बन गई स्मार्ट सिटी, लेकिन गाँव कब बनेंगे स्मार्ट?

अयोध्या तो बन गई स्मार्ट सिटी, लेकिन गाँव कब बनेंगे स्मार्ट?

अयोध्या से सटे 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमथरा घाट बस्ती में रहने वाले लोगों को न ही कोई सुविधा मिली है और न कोई रोजगार। जहाँ एक तरफ हमने देखा कि अयोध्या को हाल ही में स्मार्ट सिटी घोषित किया गया लेकिन क्या स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद भी यहाँ रह रहे ग्रामीणों की ज़िन्दगी स्मार्ट हो पाएगी। इस बस्ती में मौजूद लोगों का कहना है कि कोविड-19 से उनके रोजगार और उनके स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ा है। और वो अब बस इस उम्मीदमें बैठे हैं कि जैसे अयोध्या शहर का विकास हो रहा है वैसे ही यहाँ मजूद गावों का भी जल्द से जल्द विकास हो।

इन लोगों का कहना है कि इन्हें कभी कोई सुविधा नहीं मिलती है न ही रोजगार मिलता है। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनके स्वास्थ्य और रोजगार पर बहुत प्रभाव पड़ा है, यह लोग ठेला लगाते थे और मजदूरी करते थे लेकिन अब कोरोना वायरस ने सब छीन लिया है। सरकार से सिर्फ राशन मिलता है लेकिन उतने राशन में इनका गुज़ारा नहीं होता।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।