खबर लहरिया जिला वाराणसी: महारोजगार मेला में 1400 बेरोजगारों ने लिया भाग, आज जारी होगी सेलेक्टेड बच्चों की सूची

वाराणसी: महारोजगार मेला में 1400 बेरोजगारों ने लिया भाग, आज जारी होगी सेलेक्टेड बच्चों की सूची

जिला वाराणसी, चोलापुर आदर्श राष्ट्रीय आईटीआई इंटर कॉलेज में 18 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021 तक लगा महा रोजगार मेलाl जिनमें की 17 कंपनियां बैठाई गई हैl यहां पर पढ़े-लिखे हाई स्कूल इंटर आईटीआई से संबंधित छात्रों को रोजगार दिया जाएगाl युवाओं का कहना है कि यहां जो कंपनियां लगी है सारी बाहर की हैंl वाराणसी का एक भी नहीं है और वह लोग इतनी दूर-दूर से आए हुए हैं लेकिन ₹500 शुल्क भी लगाl

अभी तक उम्मीद नहीं है कि रोजगार मिलेगाl रोजगार के नाम पर पैसा लिया गया और लोगों से बोला गया कि उनके मोबाइल पर फोन और मैसेज जाएगा लेकिन अभी तक ना ही कोई मैसेज और ना ही कोई फोन आयाl 10 हजार से 15 हजार तक की सैलरी के लिए बोला गया हैl रोजगार महारोजगार मेला के आईटीआआई इंस्ट्रक्टर राजेश सिंह का कहना है कि यहां पर बाहर से कंपनियां आई हुई है l जिनमें की 35 ऑफलाइन और 30 ऑनलाइन हैंl बच्चों को रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है l इस मेला में लगभग 14 बच्चों ने भाग लिया है रजिस्ट्रेशन के बाद उनका मोबाइल नंबर लिया और जब भी उनका इंटरव्यू होगा तो उन्हें कॉल किया जाएगा l

गुड़गांव, मणिराज, नोएडा की कई कंपनियों ने भाग लिया है l स्कूल के व्यवस्थापक विनीत कुमार सिंह का कहना है कि यहां पर महा रोजगार मेला का आयोजित हुआ है जिनमें की हर तरह के बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है l अब तक रजिस्ट्रेशन के लिए हजार से ज्यादा बच्चे आ गए होंगे और यहां पर ₹500 शुल्क भी लिया जा रहा है जिनमें की इस मेला में जो बच्चों को नहीं मिला मौका तो उन्हें अगली बार वह लाया जाए और उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए l 40 कंपनियों द्वारा महारोजगार मेला लगाया गया है, जिसमें हीरो मोटर्स, बजाज मोटर्स महिंद्रा, मारुति, भारत बायोटेक श्रीराम पिस्टन सहित चालीस कंपनियों ने भागीदारी की है। इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बी. टेक योग्यता वाले छात्र शामिल हुए थे, जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई थी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।