खबर लहरिया राजनीति अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या

अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या

deepak_B1_29032013

दिल्ली। पुलिस ने खुलासा किया है कि अरबपति कारोबारी और बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की ह्त्या की साजिश उसके छोटे बेटे नितेश द्वारा रची गयी थी। 26 मार्च को दिल्ली में उन्ही के फार्महाउस पर भारद्वाज की 3 हमलावरों द्वारा गोली मार कर ह्त्या कर दी गयी थी। इसके लिए 5 करोड़ रूपये की सुपारी दी गयी थी।
हत्या का कारण संपत्ति को लेकर मनमुटाव और भारद्वाज का अपनी पत्नी रमेश  कुमारी और बेटों हितेश और नितेश  के प्रति बुरा व्यवहार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार भारद्वाज अक्सर उनकी बेईज़्ज़्ती किया करता था। उन तीनों के नाम केवल एक ही सम्पत्ति थी। वो था द्वारका स्थित शिक्षा  भारती स्कूल।
भारद्वाज की तीन महिला मित्रों से नज़दीकियाँ थीं। भारद्वाज ने नितेश से यह कहा था कि वह वसीयत लिख रहा हैं जिसमें सब कुछ वह अपनी महिला मित्रों के नाम कर रहा है। इन्हीं में से एक महिला के द्वारा दी गयी सूचनाओं की मदद से ही पुलिस इस मामले की तह तक पहुँच  पायी।