खबर लहरिया ताजा खबरें महिलाओं के पास मिले काले धन की क्या है सच्चाई? बोलेंगे बुलवायेंगे हंस के सब कह जायेंगे

महिलाओं के पास मिले काले धन की क्या है सच्चाई? बोलेंगे बुलवायेंगे हंस के सब कह जायेंगे

मुद्दा- महिलाओं के बचाए गये पैसे पुरुषों के नजरों में चोरी

बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे। दोस्तो मैं फिर आ गई एक नये मुद्दे के साथ। कुछ अटपटी-चटपटी कुछ अनकही अनसुनी बातों के साथ और हां नारीवादी चश्मे के साथ। दोस्तों इस बार मेरे शो का मुद्दा है महिलाओं के घर खर्च अपने पर्सनल खर्च से बचाए गये रूपये जिसे अक्सर कहा जाता है चोरी के पैसे हैं। जब नोटबंदी हुई उस समय खूब कमेंट चुटकुले शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। साफ महिलाओं को कहा जा रहा था चुटकुलों के जरिये की कालाधन महिलाओं के पास है।

अब महिलाओं से भी पता कर लेते हैं कितना काला धन महिलाओं के पास था कितनी चोरी की महिलाओं ने। पुरुषो से भी पूछें क्या काले धंधे थे जो कालाधन निकला नोटबंदी मे महिलाओं के पास।

सवाल महिलाओं से-

  • आप चोरी करती हैं?
  • आप अपने घर खर्च कैसे भी पैसे रूपये बचाती हैं वो किसके होते हैं?
  • कहाँ खर्च करती हैं बचाए पैसे?
  • क्या उस पैसों को आप चोरी मानती हैं?
  • नोटबंदी में क्या कुछ नोट रखे थे सबसे छुपाकर अगर रखे थे तो वो क्या कालाधन था आपके हिसाब से?

ये भी देखिये :

‘मेरा स्तन तुम्हारा कमेंट बॉक्स नहीं’, बोलेंगे बुलवायेंगे हंस कर सब कह जायेंगे

 

पुरूषों से सवाल-

  • महिलाओं के बचाए गये रूपये को आप क्या मानते हैं?
  • अक्सर महिलाएं जरूरत पड़ने पर पैसे निकाल कर देती हैं वै पैसे कौन से होते हैं?
  • नोटबंदी में कितना कालाधन महिलाओं के पास निकला होगा?

टिप्पणी

जिस तरह से छोटी-छोटी बातों पर महिलाओं का मजाक बनाया जाता है। अगर थोड़ा सा महिलाओं को समझने की कोशिश करें तो इतने कमेंट मजाक महिलाओं को टारगेट करके नहीं बनाया जाता। महिलाएं अपने खर्च अपने सपने भूल कर एक-एक रूपये जोड़ती हैं। कब घर में किसी की तबियत खराब हो जाए कब कोई जरूरत पड़ जाए इसलिए वो अपने इकट्ठा किए पैसे खुद पर नहीं खर्च करती और आडे वख्त में वो बच्चों और परिवार मे ही खर्च करती हैं। इसके बावजूद सुनने को मिलता है महिलाएं चोर हैं कालाधन है। जैसे महिलाएं काले धंधे कर रही हो।

दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये एपिसोड? अगर आपको मेरा ये शो पसंद आया हो तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करें, कमेंट बाक्स में जाकर कमेंट जरूर से जरूर करें ताकी मुझे पता चले आपको मेरा ये शो कैसा लगा। कोई ऐसा मुद्दा आपके पास है तो कमेंट करके मुझे जरूर बताएं मैं आपके बताए गये मुद्दे को अपने शो मे जरूर शामिल करूंगी। चलती हूँ मैं फिर आऊंगी एक नये मुद्दे के साथ और नारीवादी चश्मे के साथ।

ये भी देखिये :

हमारे कपड़े छोटे या समाज की सोच? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे