खबर लहरिया जिला वाराणसी: आईसीएआर की नोटिस के संदर्भ में छात्र बैठे धरना पर

वाराणसी: आईसीएआर की नोटिस के संदर्भ में छात्र बैठे धरना पर

जिला वाराणसी में 2 जुलाई 2021 को नगर क्षेत्र भोजूबीर में स्थित उदय प्रताप कॉलेज के लगभग 20 छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।

छात्रों का कहना है कि आईसीएआर के तरफ से 24 जून को अचानक एक नोटिस आया है की आईसीएआर मान्यता नहीं हुई है तो उन छात्रों की सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं होगी नए नियम के आधार पर छात्रों के भविष्य का खिलवाड़ किया जा रहा है। उदय प्रताप कॉलेज के प्रधान प्रबंधक मंत्री के आपसी विवाद को वजह बताया गया। छात्रों का कहना है कि इस से आगे हमारी सरकारी आईसीएआर द्वारा शोध शिक्षा हेतु आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय कृषि शिक्षा परीक्षाओं के लिए छात्र पात्र होंगे।

आईसीएआर विभिन्न एवं केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है।इसमें छात्रवृत्ति भी दी जाती है। छात्रों के अनुसार उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इसे वापस लिया जाए और छात्रों की शिक्षा से खिलवाड़ ना किया जाए। इसी संबंध में वह आज 5 घण्टे धरने में बैठे हैं। लेकिन किसी भी आला अधिकारी द्वारा उनका पत्र नहीं लिया गया है। छात्रों का कहना है कि जब तक कोई आश्वासन नहीं देगा तब तक धरना जारी रहेगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।