खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए समय रेखा की रोमांचक कहानी लोकी, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ

समय रेखा की रोमांचक कहानी लोकी, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ

समय रेखा की रोमांचक कहानी लोकी, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद है सब स्वास्थ्य होंगे। तो आज हम किसी बॉलीबुड फिल्म की नहीं बल्कि हॉलीबुड बेब सीरीज़ की बात करेंगे। और जब भी हॉलीबुड का नाम हम लेते हैं तो मार्वेल सिनेमैट‍िक यूनिवर्स यानी MCU ही दिमाग में आता है और आये भी क्यों न मार्वेल ने कई सुपर नेचुरल फ़िल्में बनाई है और अब इनका रुख वेव सीरीज़ की तरफ भी हुआ है. वैसे इनकी फिल्मे बच्चों और युवाओं में काफी लोकप्रिय है. वैसे मुझे भी इनकी फिल्मे काफी पसंद है तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है.

वैसे आप सोच रहे होंगे कि मैं किस फिल्म या सीरीज़ की बात करने वाली हूँ तो चलिए सस्पेंस ख़तम करते है तो आज हम बात करेंगे वेव सीरीज़ लोकी पर. वैसे जिस किसी ने भी अवेंजर वाली मूवी देखि है या थॉर को जानते है वो लोकी को भी जानते होंगे वैसे कई फिल्मो में लोकी को विलेन के रूप में भी दिखाया गया है. द एवेंजर्स की सीरीज में लोकी को दुनियाभर में लोकप्र‍ियता दिलाई है.लोकी एवेंजर्स सीरीज में दिखाए गए थॉर का भाई है. उसकी हरकतों की वजह से उसे ‘गॉड ऑफ मिसचीफ’ यानि ‘शरारतों का देवता’ कहा जाता है.लोकी का किरदार बेहद जिद्दी, घमंडी और सिरफिरा है, वैसे ही इस वेब सीरीज में भी है.

अब आते है कहानी पर तो इस सीरीज़ की अभी तक में सिर्फ 4 एपिसोड रिलीज़ की गई है ये हर बुधवार को हॉटस्टार VIP पर रिलीज़ की जाती है. ओके फिर से वापस कहानी पर आते हैं. इस वेब सीरीज की शुरूआत ‘एवेंजर्स’ सीरीज में दिखाई गई घटनाओं के साथ शुरू होती है. साल 2012 में उस वक्त जब लोकी टेसरेक्ट चुराकर गायब हो गया था, तो लोग हैरान रह गए थे कि वो कहां गया, उसका क्या हुआ? इसका जवाब इस सीरीज के पहले एपिसोड में ही मिल जाता है. लोकी मंगोलिया स्थित गोबी रेगिस्तान में मिलता है. वहां के स्थानीय लोगों को अपनी ईश्वरीय शक्तियों से प्रभावित करने की कोशिश करता है, लेकिन सेक्रेड टाइमलाइन यानि पवित्र समयरेखा के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए काम कर रही ‘टाइम वेरिएंस अथॉरिटी’ यानि TVA से उसका सामना होता है. यह संगठन अलग अलग टाइमलाइंस को ट्रैक करता है, ताकि अतीत और भविष्य की घटनाएं अपने सही क्रम में रहें. और जो लोग भी उससे छेड़छाड़ करते है उसे सजा दी जाती है मतलब एक तरीके का अदालत जहाँ सुनवाई होती है उसके बाद उसे या तो कारागार में डाला जाता है या ख़तम कर दिया जाता है.

लेकिन यहाँ लोकी को TVA मदद करने को बोलता किस्से तो खुद उसके ही दूसरे रूप से जो लड़की का है. जिसका नाम सिलेमन है. जिसका पीछा करते करते वो उससे प्रभावित होने लगता है मतलब ये कह सकते है की उसे खुद के ही दूसरे रूप से प्यार होने लगता है. दोनों एक गृह पर छुपने जाते है जहाँ तबाही मची होती है या यूँ कहें की वो गृह ख़तम होने वाला होता है और उनके टाइम ट्रेवल करने वाली मशीन टूट चुकी होती है और जब वो लोग मरने ही वाले होते है तो TVA के लोग उसे बंदी बना कर वापस TVA ले जाते हैं.लेकिन ये TVA है क्या और यहाँ काम करने वाले लोग आये कहाँ से है। ये सवाल लोकी के फीमेल वर्जन यानी सिलेमन ने वहां काम करने वालों के दिमाग में डाला जिसे वो सोचने पर मज़बूर हो जाते हैं की वो है कौन और आएं कहाँ से है। तभी वहां की जज के साथ थोड़ी लड़ाई होती है और लोकि को ख़तम कर दिया जाता है यहीं पर एपिसोड ख़तम भी हो जाता है. अब क्या लोकी सच में ख़तम हो जाता है? TVA का सच क्या है ? इसमें आखिर विलेन कौन है इन सब सवालों का जवाब आपको और मुझे भी लोकि के अगले एपिसोड में मिलेगा।

ऐक्टिंग की अगर बात करें तो लोकी के किरदार में टॉम हिडलस्टन ने टॉप लेवल की ऐक्टिंग की है. वहीं लेडी लोकी यानी शीलवी के किरदार में सोफिया डि मार्टिनो ने भी कमाल किया है.इसके आलावा ओवेन विल्सन, गुगु बाथा रा, वुनमी मोसाकू, सोफिया डी मार्टिनो, रिचर्ड ई ग्रांट और यूजीन कॉर्डेरो ने भी अपने किरदारों के साथ बखूबी न्याय किया है. वैसे एक सप्ताह का इंतज़ार कितना लम्बा होता है ये बताने की जरुरत नहीं लेकिन बैचैनी जितनी ज्यादा होती है तो समझिये वो फिल्म या सीरीज़ उतनी ही शानदार होती है। तो आपको ये सीरीज़ कैसी लगी हमें जरूर से बताइयेगा। अगर हमारी ये वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा। तो मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।