खबर लहरिया जवानी दीवानी वाराणसी: पुलवामा में शहीदों के घर की मिट्टी से स्मारक बनाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि

वाराणसी: पुलवामा में शहीदों के घर की मिट्टी से स्मारक बनाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि

जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के घर-आंगन की मिट्टी लेने 11 जनवरी 2019 को वाराणसी और चंदौली के शहीद परिवार के घर पहुंचे शिक्षक उमेश गोपीनाथ जिला वाराणासी में चिरईगाव ब्लाक तोहफापुर गांव का रहने वाला 14 फरवरी 2019 रमेश यादव पुलवामा में शहीद रमेश यादव के घर की माटी लेने पहुंचा

संगीत शिक्षक उमेश गोपीनाथ जाधव इनका कहना हैं की 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद तोफापुर निवासी रमेश यादव के घर 10 तारीख की शाम माटी लेने संगीत शिक्षक उमेश गोपीनाथ जाधव पहुंचे।उनके पहुंचते ही शहीद की मां राजमती हाथ में माटी और आंखों में आंसू लिए कलेजे को कठोर कर बेटे की शहादत को सलाम किया।

शहीद की पत्नी रेनू यादव बेटे आयुष के संग माटी भरे कलश को अपने पति की शहादत को यादों को पुलवामा में भारतीय नक्शे के रूप में प्रतिस्थापित करने को सौंपा आंखें भर आयी।पति को खोने का गम दरकिनार कर शहीद जवानों के जज्वों को दुनिया के सामने लाने में जुटे संगीत शिक्षक उमेश जाधव का आभार भी जताया।

माटी लेने पहुंचे उमेश गोपीनाथ जाधव ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों और कारगिल शहीदों की शहादत में पुलवामा में भारत के वीर सपूतों का एक मानचित्र बनाया जायेगा।जिसमें 28 राज्य और 9 संघ राज्यों के शहीद जवानों का प्रतिनिधित्व होगा। 14 फरवरी 2020 को इसका लोकार्पण पुलवामा में होना है। अब तक कर्नाटक गुजरात तमिलनाडु गोवा पाण्डीचेरी महाराष्ट्र एमपी राजस्थान हरियाणा दमन दीव दिल्ली और यूपी सहित 19 राज्यों के 25 शहीद परिवारों के घरों से माटी ले चुका हूं।आज ही चन्दौली जनपद के शहीद परिवार के घर भी माटी लेने जायेगे।शहीद परिवारों के घर से माटी लेने की शुरुआत 9 अप्रैल 2019 से किया हूं देश के प्रति ऐसी देस भक्ति जो शहीदों के नाम है।