खबर लहरिया खेल वाराणसी – 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग को चुना अपना करियर

वाराणसी – 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग को चुना अपना करियर

आज खेल हर देश का अहम हिस्सा बन चुका है जिसे नागरिक भी काफ़ी मान्यता देते हैं। खेल जगत में हर उम्र और लिंग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अपने हौसले का परचम लहरा रहे हैं। हम बात कर रहें हैं वाराणसी जिले में रहने वाली 13 साल की लक्ष्मी की जो की बॉक्सिंग की खिलाड़ी है। वह अभी तक इस फील्ड में तीन बार पहला स्थान हासिल कर चुकी है। उसका सपना बॉक्सिंग की फील्ड में आगे बढ़ना है।

ब्लॉक चिरईगांव के गांव सदहा में रहने वाली लक्ष्मी बताती हैं कि वह दो साल से बॉक्सिंग कर रही हैं। वह तीन बार बाहर भी खेल चुकी हैं। वह कहीं प्रथम स्थान पर आई तो कहीं दूसरे स्थान पर। उसने अपना मन बना लिया है की उसे अपने परिवार का नाम रोशन करना है। वह बताती हैं कि बॉक्सिंग सीखने के बाद वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है।

ये भी देखें – क्या युवा सोच से बदलेगी बिहार की राजनीति की दिशा? राजनीति, रस, राय

इस समय वह 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। वह अपने खेल को बहुत आगे लेकर जाना चाहती है। कई बार गांव के लोग बात भी बनाते हैं पर वह उन बातों को नज़रअंदाज़ कर देती है। उसके पांच भाई है। उसे अपने परिवार की तरफ से पूरा साथ मिलता है इसलिये वह अपना सपना पूरा करके दिखाएगी।

भाई राहुल का कहना है कि उसकी बहन खेल में बहुत आगे बढ़ेगी। उनकी तरफ से लक्ष्मी को पूरा सहयोग है। उस पर कोई पाबंदी या दबाव नहीं है। उसके खेल के साथ पूरे घर का मान बढ़ेगा।

ये भी देखें – अयोध्या: युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)