खबर लहरिया कोरोना वायरस अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी, मेट्रो सर्विस के लिए अभी करना होगा और इंतजार

अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी, मेट्रो सर्विस के लिए अभी करना होगा और इंतजार

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैंl आलम यह है की कई राज्यों को फिर से हप्ते या महीनों के लिए लॉकडाउन करना पड़ रहा है पिछले 24 घंटे में भारत में पहली बार कोरोना के लगभग 50 हजार केस दर्ज हुए हैंl जो मरीजों की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी बताई जा रही हैl  इसी के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख 83 हजार 792 हो गई है कोरोना से मरने वालों की संख्या  34 हजार 984 पहुंच गई है

29 जुलाई को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी की। इस दौरान नियमों में काफी बदलाव किए गए हैं।आइए जानते हैं अनलॉक-3 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद।

स्कूल कॉलेज रहेगा बंद

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में रिस्क लेना ठीक हैं। इसको देखते हुए सरकार का मकसद है कि लोग सिर्फ जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें। ऐसे में स्कूल-कॉलेजों को अभी 31 अगस्त तक बंद रखा जाएगा। गाइडलाइन के मुताबिक सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, एकेडमिक, कल्चरल समेत अन्य कार्यक्रमों पर अभी पाबंदी रहेगी। कॉलेज, स्कूल, कोचिंग को भी 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर क्या निर्देश?

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। हर साल पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो सकेगा। सरकार ने गाइडलाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक 15 अगस्त को छोटे कार्यक्रम (जैसे-ध्वाजारोहण) आयोजित होंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही मास्क और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की अनिवार्यता भी दोहरायी गई है।

थमे रहेंगे मेट्रो के पहिये 

जहाँ अगस्त महीने से लोगों को मेट्रो चलने का बेसब्री से इन्तजार था एक बार फिर इस उम्मीद पर पानी फिर गया हैl डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए नवीनतम दिशा-निर्देशों के मद्देनजर अगली सूचना तक यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। मेट्रो सेवाएं बंद होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है।

खुलेंगे जिम और योग सेंटर

अगर आप जिम खुलने के इंतजार में थे तो हो जाइये तैयारl सरकार ने 5 अगस्त से जिम के साथ ही योग सेंटर खोलने की अनुमति दे दी हैl हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित गाइडलाइंस के बाद ही जिम और योगा सेंटर खुल सकेंगेl