खबर लहरिया जिला भारी बारिश के कारण घरों में भर रहा पानी, ग्रामवासी परेशान

भारी बारिश के कारण घरों में भर रहा पानी, ग्रामवासी परेशान

Waterlogging in front of 15 houses due to heavy rain, no place for drainageबांदा जिला,तिंदवारी ब्लॉक ग्राम पंचायत पलरा| यहां के ग्रामीणों ने बताया कि उनके मोहल्ले में लगभाग दो सौ धर हैं, लेकिन पानी निकासी की जगह ना होने के कारण हमेशा रास्ते में जल भराव रहता है और बारिश के समय तो बाढ़ की तरह पानी भर जाता है और आधे गाँव का आवागमन ठप हो जाता है, जिससे हम लोग काफी परेशान  है|

प्रधान से लेकर उच्च अधिकारी तक इस रास्ते कि शिकायत की लेकिन पांच साल प्रधानी को होने जा रहे है,लेकिन कुछ विकास नजर नहीं आया| बरसात का पानी लोगों के दरवाजे के सामने से भरा रहता है, जिससे लगभग 15 घरों के लोग परेशान है दरवाजे के सामने 24 घंटे जल  भराव से लोगों का आवा गवन नहीं हो पाता रात बिरात आने जाने में कीड़ा मकोड़ा का डर बना  रहता है|

अवधेश का कहना है कि इस रास्ते से दिन भर में दस बार आते जाते है,क्योंकि और रास्ते सब बंद कर दिये गये है और यहां नाला ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है क्योंकि सरकारी पी डब्लूडी की जमीन है|

सरवन कुमार का कहना है

की यहाँ से पानी का निकासी नही है और नही नाला है पिछले साल विधायक के तरफ से पास हो गया था लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है कई जगह इस मामला का शिकायत दर्ज करवाया गया है लेकिन कोई सुनता नही है जो पास हुआ था पता नही कहा चला गया क्या कारन है जो बन नही पा रहा है ये विधायक ही जान सकता है यहाँ दो सौ घरों की दिक्कत है

देवरतिया का कहना है उम्र 55 साल

Waterlogging in front of 15 houses due to heavy rain, no place for drainage

मुझे रात बिरात आनें जाने में डर लगता है कभी पैर फिसल  जाते हैं तो गिर पड़ते हैं पानी से हल्ला कर निकलने में दिक्कत होती हैं पैर में खुजली होने लगती हैं कई बार प्रधान से कहा है प्रधान कहता है कि हां बनवा देंगे कब बनवा देगा जब बरसात निकल जाएगी तब  हमारी समस्या को सुनाई

इस मामले में प्रधान पलरा चंद्रपाल का कहना है

अभी लॉकडाउन में समस्या है कोई काम नहीं हो रहा है इस्टीमेट बना कर डाला गया है जैसे बजट आने के बाद ही कार्य शुरू होगा

इस मामले में तिंदवारी के सचिव पुष्पा देवी का कहना है

जांच के लिए मैं गई थी इस समय लॉकडाउन में कोई बजट नहीं आ रहा है इसलिए काम विकास कार्य नहीं हो पा रहा है | नाली के बारे में प्रधान और सचिव ने तो अपनी बात कह के टाल दी की अभी लॉक डाउन चल रहा है लेकिन यह समस्या तो पांच सालो से बनी हुई है तो क्यूँ इस ध्यान दिया गया ?