खबर लहरिया आवास बाँदा: भारी बारिश से 15 घरों के सामने हुआ जल भराव, आवाजाही में हो रही ये दिक्कतें

बाँदा: भारी बारिश से 15 घरों के सामने हुआ जल भराव, आवाजाही में हो रही ये दिक्कतें

उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक का ग्राम पंचायत पलरा यहाँ के लोगों का आरोप है कि 5 साल पूरे होने वाले हैं प्रधानी के पर हमारे मोहल्ले में किसी तरह का विकास नहीं हुआ है ना होने के कारण बरसात का पानी लोगों के दरवाजे के सामने से भरा रहता है लगभग 15 लोगों के दरवाजे के सामने जल का भराव है 24 घंटा लोगों का आना जाना रहता है रात बिरात आने जाने में कीड़ा मकोड़ा का डर बना रहता है इसलिए लोगों का कहना है कि हमने कई बार प्रधान से कहा भी है |

प्रधान इस मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है और कई बार सचिव से भी कहा है और ज्ञापन भी दिया है ज्ञापन देने के बाद भी कोई हमारी कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए हमारी मांगे हैं कि हमारे मोहल्ले में नाली और खरंजा का निर्माण कराया जा जिसमें जल का जो भरा बना रहता है वह नहीं रहेगा और नाली के बनने से बरसात का पानी निकल जाएगा बाहर की तरफ अगर नाली नहीं बनेगा तो इसी तरह से बस्ती के अंदर जल का भरा बना रहेगा जब लोग हमेशा पानी से हिल कर निकलते हैं तो कई तरह की बीमारियां तैयार हो जाती है पैरों में खुजली होने लगती हैं इस तरह से लोगों की समस्या बनी रहती है अगर लोगों की सुनाई नहीं होगी तो आगे चुनाव आने वाले हैं |

उसमें वोट नहीं देंगे चाहे नेतामंत्री या कोई भी नेता है जब हमारे मोहल्ले का विकास नहीं है तो वोट किस बात की पहले विकास बाद में वोट देवरतिया का कहना है कि मैं 55 साल की हूं मुझे रात बिरात आनें जाने में डर लगता है कभी पैर फिसल जाते हैं तो गिर पडते हैं या पानी से हल्ला कर निकलने में दिक्कत होती हैं पैर में खुजली होने लगती हैं कई बार प्रधान से कहा है|

प्रधान कहता है कि हां बनवा देंगे कब बनवा देगा जब बरसात निकल जाएगी तब हमारी समस्या को सुनाई होगी इस मामले में प्रधान पलरा चंद्रपाल का कहना है कि अभी लॉकडाउन में समस्या है कोई काम नहीं हो रहा है इस्तेमाल बना कर डाला गया है बजट आने के बाद ही कार्य शुरू होगा तिदवारी सचिव पुष्पा देवी का कहना है कि जांच के लिए मैंने गई थी इस समय लॉकडाउन में कोई बजट नहीं आ रहा है इसलिए काम विकास कार्य नहीं हो पा रहा है