खबर लहरिया कोरोना वायरस लगभग 500 गरीब मजदूरों को वाराणसी की दो संस्थाओं ने मिलकर किया राशन वितरण

लगभग 500 गरीब मजदूरों को वाराणसी की दो संस्थाओं ने मिलकर किया राशन वितरण

जिला वाराणसी में वादा फाउंडेशन और लोक समिति के लोग ज़रूरतमंदो और गरीब परिवारों को राशन वितरण करने का काम कर रहे हैं। मिर्जमुराद थाने के अंदर आने वाले गाँव नागेपुर में 500 परिवारों को राशन दिया गया है। लोक समिती के नन्दलाल मास्टर का कहना है कि लोग आज की स्थिति से लोग काफी डरे हुए हैं। दूसरी तरफ लोगों का काम भी बंद हो गया है। ऊपर से महंगाई भी लोगों को सता रही है। इसलिए वह लोगों में मास्क वितरण, राशन वितरण और दवा के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का काम रहे हैं। वह आगे कहते हैं कि लोगों में पांच किलो आटा,पांच किलो चावल , एक किलो दाल, आधा किलो तेल, साबुन, नमक आदि चीज़े लगभग बीस दिनों से बांटा जा रहा है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।