खबर लहरिया खेती टीकमगढ़ : वैज्ञानिक तकनीक से तैयार की जा रही सब्ज़ियों की फसल

टीकमगढ़ : वैज्ञानिक तकनीक से तैयार की जा रही सब्ज़ियों की फसल

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले के बड़ागांव तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परा खास के रहने वाले जगदीश अहिरवार वैज्ञानिक तकनीक से सब्जी की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले उनके पिता खेती-किसानी करते थे जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भी किसानी की ओर अपना रुझान बढ़ाया। जगदीश ने 8 एकड़ में खेती कर रखी है, जिसमें गन्ने से लेकर टमाटर, बैंगन, खीरा, इत्यादि की फसल लगी है।

Tikamgarh news, Vegetable crop being prepared with scientific technology

                                 वैज्ञानिक तकनीक से की जा रही टमाटर की खेती

ये भी देखें – मध्य प्रदेश : गेंहू के बाद भारत में सबसे ज्यादा होती है ‘मक्के’ की खेती

जगदीश बताते हैं कि उन्हें खेती करने का तरीका पहले तो उद्यान विभाग से पता चला और उसके बाद कृषि विभाग से भी इस बारे में काफी जानकारी मिली। वो सब्ज़ियों का बीज विभाग और उद्यान विभाग से छूट के दाम पर ले आते हैं और फिर इसका पौधा तैयार करते हैं। उनके यहाँ कई लोगों को किसानी का रोज़गार भी हर महीने मिल जाता है। फसल तैयार हो जाने पर वो मंडी में जाकर फसल बेचते हैं। यह फसल हर सीज़न के हिसाब से बदलती भी रहती है।

Tikamgarh news, Vegetable crop being prepared with scientific technology

जगदीश का कहना है कि सब्ज़ियों और फलों की खेती से उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है और आगे भी अपने गांव के किसानों को वो इसी तरह की खेती करने के लिए जागरूक करना चाहते हैं।

ये भी देखें – अरबी के पत्ते की खेती के बारे में जानें

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke