खबर लहरिया जिला टीकमगढ़: गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, लगभग 2 लाख का हुआ नुकसान

टीकमगढ़: गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, लगभग 2 लाख का हुआ नुकसान

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनेरा के रहने वाले मोहन केवट का आरोप है की घर मे 10 मई की सुबह 8 बजे आग लग गयी। वह खाना बना रहे थे तभी अचानक से गैस लीक होने की वजह से घर मे आग लग गयी। जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मोहन केवट का कहना है कि उन्होंने घर में गेहूं के पैसे और दुकान का सामान भी रखा था। वो भी जल गया। जैसे ही सबको आग लगने की ख़बर मिली। पड़ोसी पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने में लग गए। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

वह कहते हैं कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा। वह अपना गुज़ारा कैसे करेंगे। मोहन बताते हैं कि पटवारी आए थे और पंचनामा बनाकर ले गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो शासन के आदेश से सहायता राशि प्रदान की जाती है वह दिलाई जाएगी। इसलिए वह यही चाहते हैं कि जो सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाती है वह दी जाए। जिससे वह अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके। मामले में पटवारी ग्राम पंचायत बसनेरा के भगवानदास केवट ने बताया कि उन्हें सूचना सुबह 9:00 बजे के लगभग मिली थी। जब वह वहां गए तो उन्होंने हुए नुकसान के अनुसार पंचनामा बनाया।

जब इस मामले में मोहनगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर से बात की गयी तो उनका कहना था कि उनका पटवारी मौके पर गया था और पंचनामा तैयार कर लिया गया है। इसमें 6 से 4 प्रावधान होते हैं। जो भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार सहायता राशि दी जाती है वो उन्हें प्रदान की जाएगी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।