खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: बाइक एम्बुलेंस से 26 वर्षीय अमन कर रहे कोरोना काल में लोगों की मदद

वाराणसी: बाइक एम्बुलेंस से 26 वर्षीय अमन कर रहे कोरोना काल में लोगों की मदद

जिला वाराणसी में रहने वाला एक युवा अपनी बाइक एम्बुलेंस लेकर सड़कों पर दौड़ लोगों की मदद कर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को नहीं छू रहे। वहीं यह व्यक्ति चाहें वह शवों का दाह संस्कार हो, चाहें अस्पताल में मरीज़ों को मदद पहुंचाना हो। वह यह सारे काम कर रहा है। इस व्यक्ति का नाम है अमन कबीर। जिसकी उम्र 26 साल है।

क्षेत्र दारा नगर में रहने वाले अमन कबीर का कहना है कि वह बचपन से ही समाज सेवा करना चाहते थे। वह आगे कहते हैं कि “आज जब अस्पतालों और सड़क पर असहाय लोग किसी को बुलाते हैं तो लगता है कि मुझे ही बुला रहे हों।” इसलिए उन्होंने अपनी बाइक को एम्बुलेंस बना दिया और समाज की सेवा में लग गए। पहले वह लोगों की मदद के लिए साईकिल से गलियों, मोहल्ले में जाते थे।

फिर जब लोगों ने उन्हें मदद करते हुए देखा तो लोगों ने उन्हें बाइक दी। वह रात को अपनी बाइक लिए निकलते हैं और देखते हैं कि किस व्यक्ति को मदद की ज़रुरत है। अमन का कहना है कि जब हर कोई एक दूसरे से दूरी बना रहा है। ऐसे में वह कोरोना संक्रमितों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचा रहे हैं। कोरोना मरीज़ों के वार्ड में जाकर उनकी देखरेख करना, उनका रोज़ का काम है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।