खबर लहरिया औरतें काम पर चित्रकूट : पुरानी साड़ी का पायदान जितना सुन्दर है उतना ही बनाने में भी आसान है

चित्रकूट : पुरानी साड़ी का पायदान जितना सुन्दर है उतना ही बनाने में भी आसान है

आमतौर पर लोग जिन पुरानी-फटी साड़ियों को फेंक देते हैं, उनसे आज काफ़ी सुंदर पायदान बनाये जाते हैं। यह बनाने में भी आसान होते हैं। चित्रकूट जिले के गाँव रामनगर में रहने वाली महिला बिमला देवी पुरानी साड़ियों से कई डिज़ाइनदार पायदान बनाती हैं।

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर कोनीली बस्ती में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्होंने फ़ोन से पुरानी साड़ियों को नए तरह से इस्तेमाल करना सीखा है। साड़ियां पुरानी हो जाती है तो लोग फेंक देते हैं। वह साड़ियां अब उनके काम में इस्तेमाल हो जाती हैं। बाज़ार जाओ तो डिज़ाइन वाली साड़ी 250 रुपये तक मिलती है।

ये भी देखें – चित्रकूट : आजीविका मिशन के तहत डिजिटल काम करके अपना घर चला रहीं हैं ये महिला

महिलाएं आगे कहती हैं कि मोबाइल ऐसी चीज़ है जिससे अच्छी चीज़ सीखने को मिलती है। वह लोग अब घर के बेकार सामान से कभी झूला,चूड़ी आदि सभी चीजें बना लेती हैं।

उन्हें खुशी है कि वह लोग यह काम करती हैं। उन्हें काम के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ता। वह दूसरों को भी इस काम की शिक्षा दे रहे हैं। इस काम में सबसे ज़्यादा हाथ और आंख की मेहनत होती है। वह लोग अलग-अलग डिज़ाइन बनाकर बेचती हैं।

ये भी देखें – आत्मनिर्भर बनने की सीढ़ियां चढ़ रहीं ग्रामीण महिलाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)