खबर लहरिया औरतें काम पर चित्रकूट : आजीविका मिशन के तहत डिजिटल काम करके अपना घर चला रहीं हैं ये महिला

चित्रकूट : आजीविका मिशन के तहत डिजिटल काम करके अपना घर चला रहीं हैं ये महिला

देश के ग्रामीण इलाकों में आज भी महिलाओं को पढ़ने-लिखने, उठने बैठने की आज़ादी नहीं है। उन्हें अपने मूलभूत हक़ को पाने के लिए भी रोज़ाना समाज से, परिवार से जंग लड़नी पड़ती है, संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन इसी सबके बीच आज हम आपको चित्रकूट ज़िले के खटवारा गाँव की एक ऐसी जा रहे हैं जिन्होंने ये साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से अगर कोई काम किया जाए तो जीत मुमकिन है। ज्योति द्विवेदी ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डिजिटल मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से बिजली का बिल निकालकर एवं बिलिंग का काम करके अपना घर चला रही हैं।

ये भी देखें – आत्मनिर्भर बनने की सीढ़ियां चढ़ रहीं ग्रामीण महिलाएं

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गाँव खटवारा दो सालों से अजीब का समूह काम कर रहा है। इनके लगभग 11 समूह है। इन लोगों को गाँव के लोगों की मदद के लिए ट्रेनिंग दी गयी थी। समूह में काम कर रहे लोगों को 6 महीने कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे। इन्हें एटीएम मशीन भी दी गयी है।

समूह की ज्योति देवी कहती हैं कि उन्हें बचपन से ही लैपटॉप चलाने का शौक था। वह लोगों का फोन रिचार्ज, बिल जमा करना आदि करने का काम करती हैं। 2 महीने हो गए लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला है।

ये भी देखें – चित्रकूट: महिलाएं कर रहीं मशरूम की खेती और बन रहीं आत्मनिर्भर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)