खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए लंदन यूनिवर्सिटी का क्रेज और जद्दोजहद की कहानी अंग्रेजी मीडियम

लंदन यूनिवर्सिटी का क्रेज और जद्दोजहद की कहानी अंग्रेजी मीडियम

साल 2017 में एक फिल्म आई थी हिंदी मीडियम. फिल्म में दिखाया गया था कि एक अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं. वहीँ अब तीन साल बाद फिर पापड़ तो बेलने हैं लेकिन स्कूल नहीं यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए. वो भी विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए. इसी के इर्द-गिर्द घूमती है होमी अदजानिया निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम .

तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है नमस्ते मई हूँ लक्ष्मी शर्मा और आज हम बात करने वाले है 13 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम की. आपको बता दें कि फिल्म के मुख्य कलाकार इरफ़ान खान कैंसर जैसी बिमारी से लड़ने के बाद बड़े पर्दे पर फिर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था तो अब वो इंतज़ार ख़तम हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है.

फिल्म की कहानी है उदयपुर में बसनेवाले चंपक बंसल यानी इरफान खान की, जो जानेमाने घसीटाराम मिठाईवाले के पोते के रूप में मिठाई की दुकान चलाता है। बीवी के मौत के बाद उसकी दुनिया अपनी बेटी तारिका यानी राधिका मदान के इर्द-गिर्द ही घूमती है। चंपक को बेटी को पालने-पोसने और मिठाई की दुकान चलाने के साथ-साथ अपने दूसरे घसीटाराम भाई-बंधुओं के साथ अदालत में नाम और संपत्ति के मुकदमे भी लड़ने पड़ते हैं। इन मुकदमों में उसका चचेरा भाई गोपी यानी दीपक डोबरियाल उसके जी का जंजाल बना हुआ है।सांड की आँख में शूटर दादी पास या फेल? देखिए आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं में

तरीका का बचपन से सपना है कि वह लंदन युनिवर्सिटी पढ़ने जाए। तारिका ग्रैजुएट होने के साथ लंदन जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कॉलेज की टॉपर बनने के लिए कमर कस लेती है।और वह दिन भी आ जाता है, जब तारिका को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन जाने का मौका मिल जाता है। अपनी बेटी को बेइंतहा प्यार करनेवाला पजेसिव पिता चंपक तारिका के ख्वाबों को हकीकत बनाने के लिए उसके साथ चल पड़ता है। इस सफर में गोपी भी उसका साथ देता है, मगर लंदन पहुंचने के बाद हालात कुछ ऐसे बनते हैं,

जिनके बारे में चंपक और गोपी ने सोचा भी नहीं था। अब क्या तारिका का दाखिला लन्दन में हो पता है या नहीं ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा। अब एक्टिंग की अगर बात करें तो इरफान खान ने हर बार की तरह इस फिल्म में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जादू चलाया। वो जब- जब पर्दे पर आते हैं अपनी एक्टिंग का जादू फैंस पर चलाने में कामयाब होते हैं। इरफान खान और दीपक डोबरियाल की बातें दर्शकों को खूब हंसाते हैं।

वहीं इरफान और राधिका के बीच के कुछ सीन ऐसे हैं जो दर्शकों को भावुक करते हैं। फिल्म में करीना कपूर और डिंपल कपाडिया जैसी एक्ट्रेस का रोल मजबूत नहीं है, हालांकि उन्होंने अपने रोल के साथ इंसाफ किया। फिल्म फ़ास्ट हाफ तक तो दर्शको को बांधे रखती है लेकिन सेकेण्ड हाफ थोड़ा खींचता सा लगता है. कई सीन फिल्म में ऐसे हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं थी

और उनके बिना भी फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता था। लेकिन इसके बाबजूद फिल्म का जबरदस्त कॉमेडी तड़ता आपको वापस ट्रेक पर ला देता है। तो इस फिल्म को हमारी तरफ से मिलते है 5 में से 4 स्टार तो आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें जरूर से बताएं,अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी कर लें. और हाँ अगर आपको ये वीडियो पसंद आई हो लाइक और दोस्तों के साथ सेयर जरूर करें तो मिलते हैं अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार