खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: भारी बारिश होने से आकाशीय बिजली से 18 वर्षीय युवक और बकरिया की हुई मौत

चित्रकूट: भारी बारिश होने से आकाशीय बिजली से 18 वर्षीय युवक और बकरिया की हुई मौत

जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर ग्राम पंचायत मंदना के सतीश नाम का लड़का उम्र 18 वर्ष भारी बारिश होने के कारण और बर्फ गिर पड़े हैं उसे में आकाशीय बिजली से  मौत हो गई है

यह घटना 11 मार्च 2020 की है लगभग 5 बजे साम 5 बकरी को लेकर गया था अपने बगिया में ग्राम पंचायत के जंगल में रोज चलाने आता था परिवार वालो का कहना है की हम लोगों की कोई वजह नहीं है हम लोग एक गरीब परिवार से है इस बकरिया से हमारा गुजारा चल रहा था अब नहीं लड़का रहा और नहीं बकरिया इसी से घर का पालन पोषण और पुरे घर का खर्चा चलाते थे

हमारे पास रोजगार का कोई और सहारा नहीं है मौके पर बहुत भीड़ नजर आ रही है परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे ये बिना मौसम के बारिश और आकाशीय बिजली के  होने से हुआ यह घटना इस वजह से उसकी मृत्यु हो गई है और साथ ही बकरिया की मृत्यु हो गई है अब तो बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है जब तक बारिश हो रहा है तब तक अब सही को डर बना हुआ है तो वो लड़का रोज़ जाता था बकरी को लेकर लेकिन यह घटना हो गया है मृतक के परिवार वाले ने इंटरव्यू दिया है साथ ही सभी परेशान है इस घटना को लेकर और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है मृतक सतीश के पिता का कहना है कि मेरे अभी तो लड़कियां भी शादी नहीं हुई है और लड़का का भी नहीं हुआ था और इसकी मौत हो गई हमें हम लोगो को मुआवजा मिलना चाहिए जब मैं मानिकपुर में आए तो कानून गो से बात हुआ था जगबले सिंह राजस्व निरीक्षक तहसील मानिकपुर इनका कहना है की एक बकरियां का 3000 दिया जाएगा तब तक हम लोग मानेंगे रिपोर्ट आ जाएगी वैसे हम उन्हें जल्द से जल्द भेजेंगे और इन लोगो को कुछ सहायता दिया जाएगा इसमें जांच चल रही है