खबर लहरिया चित्रकूट कितनी साफ़ है चित्रकूट की मन्दाकिनी नदी?

कितनी साफ़ है चित्रकूट की मन्दाकिनी नदी?

जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी मन्दाकिनी नदी में की खबर भेजा हूं मंदाकिनी नदी में जो सरकार ने नियम स्वच्छ अभियान चलाया था उसको लेकर जो नदियां हर नदी गंदी रहती थी और लोग गंदी भी करते थे तो उसमें रोग भी लगाया है क्या स्नान समय लोगों साबुन शैंपू तेल का इस्तेमाल मत करें और ना कपड़ा धोए क्योंकि काफी पानी गंदा होता और उससे प्रदूषणजमीनी स्तर पर जानलेवा बनता जा रहा प्रदूषण फैलता है

मगर गांव के लोग मानते नहीं अभी भी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जब मैं कुछ लोगों से बात की उनका कहना है कि हमारे घर में कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए हम लोग मन्दाकिनी नदी में नहाते हैं और जो बाहर से मेला में आते हैं और वह भी कपड़ा दुलते नहाते हैं सरकार जो नियम चलाई मगर वह नियम का कोई फॉलो नहीं करता जब वहां पर दिन हर रोज सफाई होना चाहिए

और पानी की भी सफाई होना चाहिए मगर वैसे तो अभी देखने को नहीं मिल रहा मगर लोगों का कहना है कि जब से सरकार स्वच्छ अभियान चलाया है और मंदाकिनी पानी का स्वच्छ रखने के लिए तो पहले से बहुत बेहतर है और प्रतिदिन सफाई होती है और जो इसमें मुर्दा और गंदगी फेंकी जा रही उसने भी रोक लगा है अब लोग नहीं इस्तेमाल करते नहीं फेंकते यह खबर अभी भी विभाग से बात नहीं हो पाई मैं विभाग से बात करके भेज रही हूं