खबर लहरिया जिला बाँदा : नदियों और पहाड़ों के मिटते अस्तित्व को बचाने के लिए हुई गोष्ठी

बाँदा : नदियों और पहाड़ों के मिटते अस्तित्व को बचाने के लिए हुई गोष्ठी

बांदा : क्रेशर और पहाड़ों में हो रही अंधाधुन ब्लास्टिंग से हो रहे प्रदूषण व लोगों की परेशानियों को देखते हुए 10 नवंबर को एक पर्यावरण बचाओ गोष्ठी की गयी। यह गोष्टी गिरवा थाना क्षेत्र के जरर गांव में की गयी। इस दौरान सैकड़ों लोग भी मौजूद रहें व इसका नेतृत्व चित्रकूट से आये गोपाल दास महाराज द्वारा किया गया जोकि पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष हैं।

Seminar organized to save the disappearing existence of rivers and mountains in banda district

ये भी देखें – बांदा: आबादी के बीच पहाड़ों में चल रहा धुआँधार खनन

लोगों ने बताया कि पहाड़ों में हो रही ब्लास्टिंग की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो गयी है। पहाड़ पर बसे मंदिर पर खतरा बना हुआ है जिससे कई लोगों का विश्वास जुड़ा हुआ है। लोगों ने यह भी कहा कि वह खुद को अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित महसूस नहीं करते। जब भी ब्लास्टिंग होती है तो उनके घरों में पत्थर आते हैं और प्रदूषण फैलता है।

ये भी देखें – चित्रकूट: पहाड़ की ब्लास्टिंग से घरों में गिर रहे पत्थर के टुकड़े

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke