खबर लहरिया जिला ललितपुर: सहरिया आदिवासी लोगों ने की गांव में सीसी रोड की मांग

ललितपुर: सहरिया आदिवासी लोगों ने की गांव में सीसी रोड की मांग

गाँव छापछोल ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव छापछोल के सहरिया आदिवासी लोगों का कहना है कि वह लोग यहां पर कम से कम 20 साल से रह रहे हैं। लेकिन उनके गांव में कोई सड़क नहीं है। उनकी मांग है कि उनके गांव में सीसी रोड बनवाई जाए। वह कहते हैं कि सड़क ना होने की वजह से बरसात में कच्ची सड़कों में पानी जमा हो जाता है। यहां तक की लोगों के घरों में पानी भी भर जाता है।

यह भी पढ़े : पन्ना: 15 सालों से आदिवासी बस्ती में नहीं है पीने तक को पानी

कीचड़ और बारिश का पानी भरने को वजह से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि जो बड़े जाति के लोग है, सिर्फ उनकी ही बात सुनी जाती है। लेकिन उनकी बात कोई नही सुनता। हर गांव में विकास हो गया है लेकिन उन्हीं के गांव में विकास जैसा कोई कार्य नहीं किया गया है।

गांव के प्रधान घनश्याम का कहना है कि जब सरकार को तरफ से सड़क का बजट आएगा, वह सीसी रोड बनवाने का काम शुरू करवा देंगे। सड़क बनना किसी भी गांव में विकास को लाने का पहला रास्ता होता है। लेकिन यूपी के ऐसे कई गांवों में आज भी सड़कें नहीं है। इनकी बात कौन सुनेगा? इनकी परेशानियां कौन हल करेगा? क्योंकि अगर सरकार को कुछ करना होता तो शायद अब तक वह कर चुकी होती।

यह भी पढ़े :टीकमगढ़: आदिवासी बस्ती में आवास का सपना अभी भी है अधूरा