खबर लहरिया आवास टीकमगढ़: आदिवासी बस्ती में आवास का सपना अभी भी है अधूरा

टीकमगढ़: आदिवासी बस्ती में आवास का सपना अभी भी है अधूरा

टीकमगढ़ जिले के ब्लाक टीकमगढ़ के ग्राम पंचयात सापौन की खबर देखा जा रहा है सापौन के ग्रामीणों आदिवासी लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर आदिवासी बस्ती में करीबन 25-30 लोग रहते हैं लेकिन यहां पर सिर्फ तीन चार आवास बने हुए हैं बाकी लोगों के नहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार तो कहती हैं कि आदिवासी परिवारों को हर चीज की सुविधा होनी चाहिए लेकिन जो भी सरकारी योजनाएं चल रही उनका लाभ हम लोगों को नहीं मिल रहा है लोगों का कहना है कि आवाज ना आने के कारण हम लोग कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर है.

अभी बरसात का मौसम है घर में पानी भर जाता है और अगर मेहमान आ जाते हैं तो बैठने के लिए इधर उधर होना पड़ता है ऐसे कई तरह की समस्याएं कीड़े मकोड़ों का डर भी बना रहता है इसलिए हम लोग बहुत परेशान रहते हैं आवेदन भी दे दिए हैं हम लोगों ने आराम भरवा के सरपंच और सैक्टरी के पास और उनसे कहा भी है तो वे कहते है की अभी तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं है और जब तुम लोगो का नाम जा जियेगा तो तुम्हारे आवास बनाये जायेंगे ग्रामीणों ने बताया है कि हम लोग बहुत ही परेशान हैं हम लोग यही चाहते हैं कि हमारा हम लोगों को आवास योजना का लाभ मिले जिससे हम लोग रहने के लिए परेशानी ना हो गए
प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत सापौन रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि 2011 की जो पात्रता सूची थी उसमें 189 लोगों के नाम शामिल थे जिसमें से 5 लोगों को अपात्र कर दिये गए थे बाकी 184 लोगों प्रधानमंत्री आवास योजना का को लाभ दिया जा चुका है जो लोग छूट गए हैं उनको आवास प्लस में 414 लोगों के नाम शामिल कर दिए गए हैं अब जैसे ही शासन के निर्देश देगी काम हो जायेगा।