खबर लहरिया ताजा खबरें तीन माह से नहीं मिला राशन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

तीन माह से नहीं मिला राशन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

छतरपुर जिले के ब्लॉक छतरपुर के ग्राम पंचायत परसानिया में ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है l इसी मामले को लेकर 24 अगस्त को कई लोग इकट्ठे हो कर कलेक्टर के पास आये हैं ज्ञापन देने के लिए।

इन ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं किया है l जब भी राशन लेने जाते है तो वह भगा देता है और उल्टा-सीधा गाली गलौज करते हैं। इनका यह भी कहना है कि राशन को बाजार में बेच देता है और बोलते है कि अभी राशन आया ही नहीं है। आगे से और किसी को भी पर्ची नहीं बांटता है। हम सभी राशन पात्रता पर्ची धारियों को जून-जुलाई अगस्त माह साल 2021 का वर्तमान राशन नहीं दिया गया। हम लोगों को झूठा बुलाकर अंगूठा लगवा लेते हैं और पर्ची काट कर रख लेते हैं लेकिन राशन देने की समय हम लोगों को भगा देते हैं।

जबकि राशन न मिलने से हम लोगों को काफी दिक्क्त होती है। घर में खाना नहीं बन पाता है। गरीब लोग है कहाँ से खाएं, कुछ काम धंधा भी नहीं है इसलिए राशन के भरोसे बैठे रहते हैं कि हम सभी लोगों को राशन सही समय पर दिया जाए। यही हमारी मांग है l

इस मामले में यू.सी मेहरा, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, छतरपुर से। फोन पर हुई बातचीत के अनुसार, इनका कहना है कि आगे जिलापूर्ति अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। ज्ञापन लेने के दूसरे दिन ही आगे पत्र भेजा गया है। जल्द ही उन लोगों को राशन वितरण किया जायेगा और कार्यवाही भी की जाएगी।

ये भी देखें:

पन्ना: गर्मी के मौसम में गेहूं के बजाय राशन में मिल रहा ज्वार, बाजरा। ग्रामीण हैं परेशान