खबर लहरिया कोरोना वायरस लॉकडाउन से वाराणसी, टीकमगढ़ और ललितपुर जिलों में लोगों को खाना नहीं हो रहा नसीब

लॉकडाउन से वाराणसी, टीकमगढ़ और ललितपुर जिलों में लोगों को खाना नहीं हो रहा नसीब

लॉकडाउन से वाराणसी, टीकमगढ़ और ललितपुर जिलों में लोगों को खाना नहीं हो रहा नसीब :जिला टीकमगढ़ गाँव कारी नगर परिषद आदिवासी मुहल्ला की खबर देखा जा रहा है यहाँ पर 100 घरों कि परेशानी है आदिवासी लोगों का इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस कोरोना वायरस को लेकर के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को लाकडाउन कर बंद कर दिया है जिससे हम लोगों को हमारी मजदूरी पर असर पड़ा है क्यों कि हम आदिवासी लोग लोग हैं मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है अभी हम लोगों को खाना पीने दिक्कत आ रही है मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं न घर से बाहर निकल पा रहे हैं और जिन लोगों के परिवार में से कुछ लोग बाहर गये हैं उनका कहना है कि उनका कहना है कि हमारे परिवार में से तीन तीन चार चार बाहर गये हैं ग्वालियर गये हैं मजदूरी करने के लिए हम लोग इधर ही रह गये वे लोग उधर छिग गये हैं अब वो लोग वहां तो कुछ मजदूरी नहीं कर पाते हैं और हम लोग इधर खर्चा के लिए बैठे हैं खाने पीने सुविधा नहीं हो पा रही है सरकार तो भले ही गरीबों लोगो को सुविधा दे रही है लेकिन हम लोगों कोई भी सुविधा नहीं दी गई न हम लोगों के पास कोई मदद देने आये हैं कोरोना वायरस को लेकर के देश बंध होने से हम गरीब लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है हम लोगों तो सरकार से यही निवेदन है कि हम गरीब लोगों को कुछ मदद मिले जिससे ताकि हम लोग अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके