खबर लहरिया कोरोना वायरस योगी जी का वादा फेल, लॉकडाउन में भूखे बिलखते बाँदा के लोग

योगी जी का वादा फेल, लॉकडाउन में भूखे बिलखते बाँदा के लोग

जिला बांदा| कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए हुए लाकडाउन से जहां एक तरफ बचवा को लेकर घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा लोगों के काम धंधे ठप है| वहीं दूसरी तरफ मजदर वर्ग के लोग बहुत ही परेशान हैं| लोगों का कहना है कि वह भूखों मर रहे हैं जिनके पास जॉब कार्ड है वह जॉब कार्ड लेकर जाते तो है लेकिन कोटेदार उस पर गला नहीं देते हैं और ना ही उनकी मजदूरी लगती है जो पैसे उनके बैंक खाते में पड़े हैं वह भी उन्हें निकालने के लिए ट 10 15 15 किलोमीटर दूरी गांव से पैदल चलकर सुबह 6:00 बजे नरैनी आना पड़ता है और यहां लंबी लाइन लगानी पड़ती है इसके बावजूद भी किसी का पैसा निकलता है किसी का नहीं निकलता है किसी के खाते में उतना पैसा ही नहीं होता जिससे वह निकाल सके इसलिए वह वापस भी जा रहे हैं| कई लोगों का यह भी कहना है कि सुना है कि सरकार से पैसा आया है इसलिए वह बैंक आए हैं और देख रहे हैं कि उनका पैसा आया है कि नहीं तो वहीं 1 पंधरा गांव के सुधीर है जो आज पैसे निकालने आए थे लेकिन उनके खाते में साढे ₹400 ही थे इसलिए वह बहुत ही हताश होकर वापस लौट गए उनका कहना था कि उनके घर में 8 लोग हैं साहब जी के लिए पैसे निकालने आए थे लेकिन वह भी नहीं निकल रहा है क्योंकि खाते में इतना ज्यादा पैसा ही नहीं है इसलिए वह जा रहे हैं वापस किसी तरह से इधर-उधर करके बनाएंगे क्योंकि मजदूरी भी समय नहीं लग रही और अगर नहीं बनेगा तो उनके पास एक साइकिल है उसी को भेज कर किसी तरह अपना नून तेल चलाएंगे| उनका जाब कार्ड बना हुआ है और काम भी उन्होंने किया है लेकिन उनकी पत्नी काम पर जाती रही और प्रधान उनको हाथों-हाथ पैसे देता रहा जाब कार्ड में उसने हाजिरी नहीं चढ़ाई जिसके कारण कोटेदारों को गला नहीं दे रहा है और वह महामारी से भुखमरी की कगार में भी हैं|