खबर लहरिया चित्रकूट गाँव में सफाई नहीं, हैंडपंप भी ख़राब! और कितनी समस्याएं झेलेंगे ग्रामीण?

गाँव में सफाई नहीं, हैंडपंप भी ख़राब! और कितनी समस्याएं झेलेंगे ग्रामीण?

जिला चित्रकूट के ब्लॉक कर्वी के गाँव बनाड़ी के मजरा विनायकपुर के लोग गाँव में किसी भी प्रकार का विकास न होने से परेशान हैं। इन लोगों का कहना है कि उनके गाँव में न ही कभी सफाई होती है और न ही पानी के निकास के लिए सही ढंग से नालियां बनी हैं। बरसात के मौसम में जब बारिश ज़्यादा होती है तब हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि नालियों का पानी घरों तक में घुंस जाता है। इस गाँव में कई जगहों पर गंदे पानी से भरा तालाब भी है जिसकी वजह से गाँव में गन्दगी और बढ़ गयी है और लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। गाँव में लगे 4 हैंडपंप में से दो ही काम करते हैं जिसमें कभी कभी इतना गन्दा पानी आता है कि लोग उसे इस्तेमाल ही नहीं कर पाते।

ये भी देखें:

बाँदा : खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के बाद सचिव द्वारा एक दिन में बनवाये गए हैंडपंप

लोगों ने बताया कि कई बार पानी में कीड़े भी निकले हैं इसलिए अब इन्हें पानी छान कर ही पीना पड़ता है। सफाई न होने के कारण गाँव में जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ देखा जा सकता है। इन लोगों ने कई बार प्रधान से सफाई करवाने की गुहार की लेकिन प्रधान ने कोई न कोई बहाना बना कर टाल दिया।

ये भी देखें:

ललितपुर: 400 की आबादी में एक भी ठीक हैंडपंप नहीं

जब हमने इस बारे में गाँव के प्रधान शिवसागर यादव से बात की तो उनका कहना है कि अभी और हैंडपंप और नाली लगवाने के लिए बजट के पैसे उनके पास नहीं आए हैं, जैसे ही पैसे आते हैं वो ये काम शुरू करवाएंगे। साथ ही उनका कहना है कि वो सफाई कर्मचारियों से बात करके विनायकपुर मजरे में सफाई कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करवाएंगे।