खबर लहरिया टीकमगढ़ भीषण गर्मी में जला ट्रांसफर्मर जिससे ग्रामीण हुए परेशान

भीषण गर्मी में जला ट्रांसफर्मर जिससे ग्रामीण हुए परेशान

टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गाँव दरगांयकलां में एक माह से डीपी खराब है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव दरगांयकलां के रहने वाले विजय राय ने बताया है कि उनके गांव की डीपी लगभग एक माह से जली हुई है। मोहनगढ़ विद्युत विभाग वाले जली डीपी ले गए थे तब से अभी तक डीपी नहीं आई है। गांव की आबादी 25 सौ के लगभग है। उनके यहां जो भी डीपी रखी है दोनों ही खराब हैं।

ये भी पढ़ें:

ललितपुर: गर्मी के मौसम में बूंद-बूंद पानी के लिए मीलों चलकर जा रहे लोग

डीपी ना होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही है। गर्मी में बच्चे परेशान होते हैं। लोगों को दूसरे गांवो में पिसवाई के लिए जाना पड़ता है। इसको लेकर के कई बार लोग मोहनगढ़ में शिकायती भी कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

गांव दरगांयकलां के ही आनंद ने बताया है कि उनके गांव में 10 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं जिनके बिल जमा नहीं थे।

समंतरा ने बताया है कि जब से उनके गांव के डीपी जली है तभी से वह लोग बहुत परेशान हैं। उनकी मांग है कि उनके गांव में डीपी रखवाई जाए जिससे की वह लोग चैन की नींद सो सके।

यह भी देखें:

LIVE: गर्मी शुरु होते ही कटरावासी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे

मोहनगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी ओ.आर.सी कुंवर लाल यादव से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है की 121 लोगों का बिल बकाया है तकरीबन एक लाख पैंतीस हजार का। शासन का निर्देश है कि 10 परसेंट बिल जमा किया जाए। जैसे ही बिल जमा हो जाएगा वैसे ही जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर भी रखवा दिया जाएगा।