खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य महोबा: बीमारियों का घर, गंदे पानी से भरी सड़कें

महोबा: बीमारियों का घर, गंदे पानी से भरी सड़कें

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गांव सुगिरा के लोगों की शिकायत है कि गाँव में नाली न होने की वजह से घर से निकला हुआ पानी रास्ते में जमा हो जाता है। तुलसीदास का कहना है कि न नाली है और न ही पक्की सड़क। सड़क की लंबाई लगभग 250 मीटर है। तकरीबन बीस साल पहले रास्ते पर सड़क बनाने के लिए गिट्टियां डाली गयी थी। वह भी उखड़ गयी हैं। लोगों ने कई बार प्रधान से समस्या के निवारण के लिए भी कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब भी पानी भरता है तो लोग कीचड़ की वजह से गिर भी जाते हैं।

रवि ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 5 तक गन्दा पानी भरा ही रहता है। गंदे पानी से निकलने की वजह से उन्हें खुजली भी होती है। लोग कहते हैं कि उन्होंने तो कई बार सड़क और नाली को लेकर कहा लेकिन ग्राम विकास अधिकारी को इस पर ध्यान देना चाहिए। जो की उनके द्वारा नहीं दिया जाता।

जैतपुर बीडियो बृज किशोर कुशवाहा का कहना है कि गाँव बहुत बड़ा है। हर समय एक जगह का काम नहीं हो सकता। अलग-अलग जगह काम हुआ है। उनके पास लोगों की कोई शिकायतें भी नहीं आयी हैं। जो भी शिकायतें आती हैं वह उन्हें प्राथमिकता देते हैं। इस साल गांव में नाली और सीसी सड़क बनवा दी जायेगी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।