खबर लहरिया जिला बाँदा :शमशान घाट में घेराव और पानी की व्यवस्था कराने की मांग

बाँदा :शमशान घाट में घेराव और पानी की व्यवस्था कराने की मांग

जिला बांदा ब्लॉक नरैनी ग्राम पंचायत तरहटी कलिंजर के मजरा गिरधरपुर के लोगों का आरोप है कि उनके यहां लगभग 1 बीघे का श्मशान घाट है जिस पर बॉउंडेशन और पानी की व्यवस्था ना होने से लोग इधर-उधर से जोत बो लेते हैं और फिर शमशान घाट में मुर्दे जलाने को लेकर दिक्कते होती हैं| उन्होंने कई बार बीडीओ और सचिव से मांग की है कि शमशान घाट में बॉउंडेशन, पानी और छाया कि व्यवस्था करवा दी जाए जैसे अन्य जगहों पर शमशान घाट बने हुए हैं तो वहां के लोगों को आराम हो जाएगा और जो जमीन इधर-उधर दबी है जगह नहीं बचती वह भी निकल आएगी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई|

लोगों का कहना है कि अगर कभी कभार बरसात में एक ही दिन दो मिट्टियां होती हैं तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है एक के सटके एक जलाना पड़ता है क्योंकि एक बीघे का शमशान घाट तो है लेकिन इस उस तरफ से लोगों ने जोत बो लिया है और मात्र वहां पर एक से दो खटोली की जगह बची है| अगर यही स्थिति रही तो जो जमीन बची है वह जमीन भी चली जाएगी| तब फिर वह मुर्दों को जलाने के लिए कहां भटकेगें इसलिए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस पर कोई अमल किया जाए और उनके यहां शमशान घाट की व्यवस्था सही ढंग से कराई जाए|

नरैनी बीडीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि शमशान घाटों के लिए सीमित धनराशि रहती हैं व्यवस्था के आधार पर जिसके तहत काम कराया जा रहा है और जो बच रहा है उसको वित्तीय वर्ष के लिए डाल दिया जाएगा और उसमें काम कराया जाएगा|

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।