खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल पा रही है मरीजों को स्ट्रेचर

ललितपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल पा रही है मरीजों को स्ट्रेचर

जिला ललितपुर ब्लाक बिरधा बिरधा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यहां पर जो डिलीवरी ओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है यहां आने से डिलीवरी कराई जाती है और दो जीना पारकर के ऊपर पलंग दल्ले हैं तो सभी लोग डिलीवरी हो जाती है तो पैदल चल के ऊपर पलंग पर ले जाते हैं उनका कहना है कि डिलीवरी होने के बाद ऊपर नीचे ले जाना बहुत सी कठिनाइयां हो सकती हैं जैसे कमर दर्द पेट दर्द ऊंचे नीचे में जाने से पेट भी बिगड़ जाता है और कुछ मरी तो चल नहीं पाते पर जबरदस्ती ले जाते हैं हम लोगों क्या करें हम लोगों की मजबूरियां हैं पलंग के लिए कहा था तो कह रहे थे कि आप लोग खुद पलंग पर लेटा कर ले जाओ पर किसी के बस की है किसी के बस की नहीं है तू यहां गला के लिए कुछ लोग भी तो होना जरूरी है पर ऐसा नहीं है आज नहीं कई 20 सालों से हम लोग यहां आ रहे हैं पर इसी तरह की सुविधा है कोई सुविधा नहीं है अच्छी व्यवस्था डॉक्टर साहब का कहना है कि आपके द्वारा बताए गए इस जानकारी के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे और व्यवस्था भी जल्दी करवाएंगे