खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी : गाँव वालो का आरोप प्रधान ने शौचालय का पैसा ना दे कर किया घोटाला

वाराणसी : गाँव वालो का आरोप प्रधान ने शौचालय का पैसा ना दे कर किया घोटाला

जिला वाराणासी में चिरईगांव ब्लाक गांव खालिसपुर स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण 460 बनना था लेकिन गांव में शौचालय की क्वालिटी इतनी खराब पाई गई कि देखने लायक था किसी को सामान आधा अधूरा मिला था तो किसी को बांस बल्ली पर शौचालय को खड़ा करना पड़ा और लोगों को 15 सो रुपए तक का सामान दुकान से भी लेना पड़ा जिसकी की रसीद भी मौके पर पाए गए शौचालय के घर पर उपस्थित खुश सरकारी शौचालय न पाई गई जिसमें कि यह जांच का विषय बन गया और वहां पर 3 टीम गठित हुई 33 गठित होने के बाद एक गड्ढा शौचालय 225 दो गड्ढे वाला शौचालय 103 बिना गड्ढा का शौचालय 12240 एक गड्ढा 4 3 शौचालय गड्ढा दो कुल शौचालय में 460 में 354 मौके पर पाया गया जिसमें 1 से कि 48 शौचालय का बना मिला जिसमें की 3 गठित हुआ  उस गांव में जाच किया गया जिसमें की प्रधान को काफी डांट फटकार लगी वहीं पास में स्कूल भी था जिसमें की स्कूल की भी मरम्मत इसने नहीं करवाई थी अब शौचालय कोटा छोटा सा पड़ा था जिसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी विकासखंड चिरईगांव खालिसपुर में शौचालय का सत्यापन के संबंध में सत्यापन का रिपोर्ट की जांच की जिसमें से कि 48 शौचालय का पैसा प्रधान को वापस भुगतान करना पड़ेगा और 51 शौचालय का पैसा अभी प्रधान के पास है जिसमें कि वह काम कराएगा गांव में और उस प्रधान पर उचित कार्रवाई की जाएगी