खबर लहरिया ताजा खबरें दिवाली के पटाखे खुशियाँ देती है या बिमारी ?

दिवाली के पटाखे खुशियाँ देती है या बिमारी ?

जहाँ एक तरफ  त्यौहारों में लोग साफ सफाई कर प्रदुषण मुख्यत होते है वही लोग पटाखे जला कर  केमिकल जैसे प्रदुषण फैलाते हैं जो बहुत ही हानीकारक है|लोगों का कहना है कि दीपावली का ये बहुत अच्छा त्यौहार में पर पटाखे से होने वाला प्रदूषण नुकसान देहे है और इसके लिए रोक भी लगी है कि 10 बजे के बाद पटाखे न छुटे लेकिन जब  चुनाव में जब कोई प्रत्याशी जीता है तो वहां पर बहुत धूमधाम से पटाखा छोड़ते हैं  वह भी तो प्रदूषण फैलता है|  सरकार  दूसरों के लिए रोकथाम लगा रही है तो पटाखे की फैक्ट्री क्यों नहीं बंद कर रही है और यह तो सरकार की ही कमी है जब एक तरफ पटाखे की फैक्ट्री चल रहे हैं तो दूसरी तरह प्रदूषण फैलता ही रहेगा प्रदूषण के लिए कोई रोक थाम नहीं है| जिससे बच्चे बुजुग सब प्रभावित होते है क्योंकि जब पटखा छुटता है तो उसका धुआ दुर तक जाता है और वृक्षों में शमा जाता है और वतावर्ण को प्रभावित करता है और उसी वतावर्ण का आक्सीजन लोगो के अंदर जाता है जिससे कई तरह की बीमारी फैलती है|