खबर लहरिया ताजा खबरें दिल्ली में आज से बसों में फ्री सफर करेंगी महिलाएं

दिल्ली में आज से बसों में फ्री सफर करेंगी महिलाएं

भाईदूज (29 अक्टूबर) के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री राइड योजना के तहत दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी )बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा तो अगस्त में ही कर दी थी. इसके लिए उन्हें गुलाबी टोकन लेना होगा, लेकिन कोई किराया नहीं लगेगा. बस में मुफ्त सफर टिकट लेने पर ही मान्य  होगा. भाई दूज के अवसर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “बेटियों के साथ हमारा समाज भेदभाव करता है. अगर किसी के पास सिर्फ एक बच्चे को पढ़ाने का बजट है तो वह अपनी बेटी की जगह बेटे को पढ़ाना चाहता है. विपक्ष ऐसे कामों पर सवाल खड़े कर  रहा है. अच्छे कामों के लिए सबको एकमत होना चाहिए”.
 दिल्ली में फिलहाल 5500 से ज्यादा बसें चल रही हैं। इसमें 3800 के करीब डीटीसी और 1600 से ज्यादा कलस्टर बसें शामिल हैं। हर रोज डीटीसी बसों में औसतन 31 लाख और क्लस्टर बसों में 12 लाख लोग सफर करते हैं और इनमें से करीब 30 फीसदी महिला यात्री होती हैं। जिन बसों में फ्री सफर करेंगी अब महिलाएं
महोबा: पास होते हुए भी विकलांग बस में नहीं कर पा रहे सफर, जानिए क्यों?
दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को परिवहन क्षेत्र के लिए 479 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी दी, जिसमें डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर के लिए सब्सिडी के तौर पर दी गई राशि भी शामिल है. परिवहन क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अनुदान वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी किया गया था। इसमें बसों में महिलाओं की मुफ्त परिवहन सुविधा के लिए 140 करोड़ रुपये शामिल किए गए. यह स्कीम फिलहाल मार्च 2020 तक लागू रहेगी।
हालाकिं उन्होंने मेट्रो में भी मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था  केजरीवाल ने कहा है कि मेट्रो की मुफ्त सवारी का प्रस्ताव अभी भी प्रक्रिया में है क्योंकि इसमें कई तकनीकी पेंच शामिल हैं