खबर लहरिया ताजा खबरें चित्रकूट : वेतन की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर

चित्रकूट : वेतन की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर

जिला चित्रकूट ब्लाक पांच ब्लाक के सचिव का वेतन बुनश ईमेट सचिव का आसतेई नहीं हुई है आज 301019का धरण 5 ब्लॉक के सचिव ने विकास भवन में आज धरना में बैठे हैं उनका कहना है कि हमारी 5 मांगे नहीं पूरी होंगी तो हम अपने गांव में जो काम करते हैं काम नहीं करेंगे क्योंकि सरकार ने हम लोगों को काम सबसे ज्यादा दिया जाता है हमें नियम के हिसाब से 5 का मिलना चाहिए मगर हम लोगों को 67 गांव दिया जाता है और हमें हर विकास का हर सरकारी नियम का काम करवाते हैं जैसे नगर नरेगा का गौशाला कई वर्ग काम हम लोग करते हैं मगर अधिकारी मानते हैं कि हमें तुरंत काम चाहिए और दूसरे तीसरे दिन मीटिंग में जिला में लेते हैं हम लोग मीटिंग करें या गांव में जाकर काम करें जैसा सरकारी आवास कॉलोनी शौचालय चीजों में काम की है महिला 3 महीने तक जब तक हम लोग गांव का विकास का काम नहीं करेंगे और हम घर में बैठे रहेंगे हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगे तब तक हम यहीं पर बहस करते रहेंगे कई बार हम शासन को ज्ञापन भी दिए उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजें अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई इस कारण से हम विकास भवन में 30 अक्टूबर 2019 को हम यहां पर ज्ञापन देने के लिए बैठे हैं और हम पूरा काम छोड़े जब तक शासन हमारा काम नहीं करेंगे और हम लोगों की वेतन बोनस एलिमेंट अस्थाई रूप से नौकरी नहीं करेंगे तब तक हम लोग यहां से हटेंगे नहीं ना काम करेंगे अभी तक कोई अधिकारी आए हुए नहीं है कि यहां पर लोग बहिष्कार कर रहे हैं सरकार इतनी धीमी हो गई है कि अनसुनी करते हैं