खबर लहरिया ताजा खबरें ऐसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल और करें वीडियो अपलोड | Technical Gupshup

ऐसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल और करें वीडियो अपलोड | Technical Gupshup

हैलो नमस्ते एंड स्वागत है आप सबका हमारे शो टेक्निकल गपशप में।

पिछले एपिसोड को देखकर मेरे कई दोस्तों ने पूछा है था की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? तो हमने सोचा क्यों न इस एपिसोड में यही सीखा जाए।

अगर आप भी अपने किसी हुनर को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं, और अपनी उस प्रतिभा के द्वारा नाम और पैसा दोनों कमाना चाहते हैं, तो आपको भी अपना Youtube Channel जरुर बनाना चाहिए, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं, तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा।

ये भी देखें – WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि

यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं?

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। यहाँ दुनिया भर के और लगभग सभी भाषा में पुराने-से-पुराना और नए-से-नया Video उपलब्ध होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है, कि यूट्यूब पर इतने सारे वीडियोज आते कहाँ से है? तो हम आपको बता दें कि ये सारे Videos आप और हम जैसे लोग ही यूट्यूब पर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अपलोड करते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है, बल्कि अगर आपके पास पहले से जीमेल आईडी है तो आप उस account का इस्तेमाल यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की Official वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके open करना होगा।
  • आगे की access प्राप्त करने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करनी पड़ती है।
  • Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी profile फोटो दिखाई पड़ेगी।
  • उसपर click करने पर आपको बहुत से विकल्प नज़र आयेंगे।
  • जिसमें आपको “Create a channel” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपको अगले स्क्रीन पे “Use your name” और “Use a custom name” दोनों ऑप्शन्स दिखेंगे।
  • अगर आपको अपने नाम से चैनल बनाना है तो पहले बिकल्प चुने और अगर अपने ब्रांडनाम से चैनल बनाना है तो दूसरा विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपको “Create” बटन पर क्लिक करना होता है।
  • क्लिक करते ही आपका YouTube Channel बनकर तैयार हो जाएगा।
  • आप अपने पसंद के अनुसार Profile Picture या कोई लोगो है तो उसे Set कर सकते हैं।
  • आपको अपने चैनल को और प्रोफेशनल बनाना है तो Channel description, website link और Social profile भी डाल सकते हैं।
  • इसके बाद SAVE AND CONTINUE बटन पर क्लिक कर दें। आपका चैनल बनकर तैयार है।

यदि आपके मन में इस प्रक्रिया को लेकर कोई भी डाउट्स (शंका) है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी देखें –  Whatsapp ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें? | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke