खबर लहरिया ताजा खबरें WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup

WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup

WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। साथ ही इन फीचर्स की मदद से आपके कई काम आसान हो जाते हैं और आप हमेशा अपनों से कनेक्ट रहते हैं।

आज हम जिन 5 फीचर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उससे आपके काम आसान हो जाएंगे।

वॉइस टू टेक्स्ट –

इसमें आप जानेगे कि आप अपनी व्हाट्सएप की टाइपिंग को कैसे आसान कर सकते हैं।

स्टेटस हाइड-

अगर आप अपने किसी को नहीं दिखाना चाहते तो तो उसको कैसे छुपायें।

ब्ल्यू टिक कैसे छुपायें –

इस वीडियो को अंत तक देखिए , यहाँ आप विस्तार से समझ पाएंगे की फोन का ब्ल्यू टिक छुपाने के क्या फायदे हैं। कई बार आप किसी का मैसेज रीड कर लेते हैं और आप चाहते हैं की उस व्यक्ति को न पता चले तो आप ब्ल्यू टिक छुपा सकते हैं इससे सामने वाले को नहीं पता चलेगा।

आर्काइव चैट-

आप चैट, ग्रुप चैट किसी को नहीं दिखाना चाहते तो उसे छुपाने का आसान तरीका है आर्काइव। आप किससे और क्या बात कर रहे हैं वह कोई नहीं देख पाएगा।

चैट म्यूट करना –

मैसेज की टिन आपको परेशान कर रही है तो व्हाट्सएप चैट सेलेक्ट करके ऊपर दिए गए म्यूट बटन पर क्लिक करके चैट का मुंह यानि घंटी बंद कर सकते हैं।

ये भी देखें – 

???? Whatsapp ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें? | Technical Gupshup

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke