खबर लहरिया Blog सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2022 के बारे में जानें

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2022 के बारे में जानें

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जीवन सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

SURAKSHIT MATRITVA AASHWASAN SUMAN Yojana 2022

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत माता और नवजात शिशुओं की मृत्यु होने से रोकने के लिए की गयी है। इस योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अलग-अलग राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2019 को की थी। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जीवन सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इस आर्टिकल के ज़रिये हम इस योजना के बारे में और भी बेहतर तौर से जानेंगे।

ये भी देखें – अंत्योदय अन्न योजना : पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लाभ व विषेशताएं

– योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का 4 बार मुफ्त चेकअप होगा जिसका खर्चा सरकार उठाएगी।
– महिला के 6 महीने गर्भवती होने व बच्चे के 6 महीने होने तक मुफ्त इलाज, दवाइयां और स्वास्थ्य से जुड़ी सारी सेवाएं सरकार द्वारा दी जाएंगी।
– महिला इस योजना का लाभ डिलीवरी से पहले व डिलीवरी के बाद तक ले सकती हैं।
– महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएँ 1 घंटे के अंदर दी जायेगी।
– सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत महिला की सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी दी गयी है।
– योजना का लक्ष्य महिला व नवजात शिशु की मृत्यु दरों को कम करना है।
– भोपाल राज्य में इस योजना को चलाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर बनायें गए है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लिए पात्रता

– इस योजना का लाभ देश की सभी गर्भवती महिलाएं ले सकेंगी।
– गरीब परिवार की महिलाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी, वह योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकती हैं।
– गांव व शहर में रह रही सभी महिलाएं इस योजना की पात्र हैं।

ये भी देखें – अयोध्या : गर्भवती महिला की चाकू मारकर की हत्या, हमलावर गिरफ़्त से बाहर

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

– आधार कार्ड
– निवास प्रमाणपत्र
– राशन कार्ड
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– बैंक पासबुक
– पासपोर्ट साइज फोटो
– आय प्रमाण पत्र
– वोटर आईडी कार्ड
– पैन कार्ड

सुमन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

– सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://suman.nhp.gov.in/ पर जाना होगा।
– उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
– होम पेज पर आप अप्लाई नाउ (आवेदन करें) के विकल्प पर क्लिक करें।
– क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
– आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: अपना नाम, पता, पिता का नाम, लिंग आदि भरना होगा।
– इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
– सही जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर लें।
– अब आप सबमिट (जमा करें) के बटन पर क्लिक कर दें।
– इस तरह से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सुमन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

सुमन योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नज़दीकी गांव या शहर के अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों या जिला अस्पताल में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद महिलाओं को अस्पताल से सुमन स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा, जिसके बाद महिलाएं पूरी तरह से योजना का लाभ ले पाएंगी।

सरकार द्वारा योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, आप 1800-180-1104 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। वहीं अगर आपको शिकायत करनी है तो आप SMS 5616115 पर मैसेज या कॉल कर सकते हैं।

यह सब तो ठीक है लेकिन आखिर में फिर एक सवाल आता है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं के बारे में नहीं पता, उन तक इसकी जानकारी सरकार कैसे पहुंचाएगी? वहीं जिन गाँवों की सड़कें खराब हैं और वहां एम्बुलेंस तक नहीं जा सकती, वहां से गर्भवती महिलाओं को सही समय पर अस्पताल ले जाने की गारंटी क्या यह योजना या सरकार दे सकती है?

ये भी देखें – गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं है कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा | Fact Check

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke