खबर लहरिया कोरोना वैक्सीन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं है कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा | Fact Check

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं है कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा | Fact Check

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीके से जुड़े सवालों के जवाब सुनिए, टीचर दीदी से

कोरोना (Corona) से निपटने के लिए सबसे कारगर तरीका है वैक्सीनेशन. सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, ताकि सभी को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन लगाई जा सके. सरकार ने गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगवाने की मंजूरी दी हुई है. लेकिन, फिर भी वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों की वजह से महिलाओं में इसे लेकर कई तरह के भ्रम हैं.

ऐसा ही एक सवाल टीचर दीदी को तब पता चला जब उनकी मुलाकात रजनी से हुई. रजनी गर्भवती हैं. उनसे बात करके टीचर दीदी को पता चला कि कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही झूठी खबरों की वजह से कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि कोरोना वैक्सीन से गर्भवती महिलाओं को समस्या हो सकती है.

जब टीचर दीदी ने ये सवाल मैक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. अश्वनी सेत्या से पूछा तो उन्होंने कहा कि ”वैक्सीन लेने से साधारण समस्याएं जैसे थकान, बुखार और वैक्सीन वाली जगह पर दर्द हो सकता है, लेकिन इससे कोई बड़ी समस्या नहीं होती. वैक्सीन न लेने से कोविड का खतरा ज्यादा है. इसलिए, मैं सलाह देता हूं कि कोरोना वैक्सीन जरूर लें और WHO भी यही सलाह देता है.”

वहीं टीचर दीदी से सविता ने सवाल किया कि क्या वैक्सीन स्तनपान कराने वाली मांओं के लिए सुरक्षित है?

इस सवाल के जवाब में डॉ. सेत्या ने टीचर दीदी से बताया कि:

जिस हार्मोन का संबंध मां के दूध से है, उस पर वैक्सीन का किसी भी तरह से कोई असर नहीं पड़ता. मां के दूध से वैक्सीन का कोई भी कॉम्पोनेंट बच्चे तक नहीं पहुंचता. न तो मां का दूध सूखता है और न ही कोई समस्या आती है. इसलिए, स्तनपान करानी वाली महिलाएं भी वैक्सीन जरूर लें. डॉ. अश्वनी सेत्या, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल साकेत

डॉ. सेत्या ने इन सभी सवालों के जवाब टीचर दीदी को दिए और लोगों के बीच फैली इन अफवाहों का सच बताया. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं दोनों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.

यह लेख क्विंट और खबर लहरिया की पार्टनरशिप का हिस्सा है। 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)