खबर लहरिया क्राइम बांदा: बालू खदान के ठेकेदारों पर महिलाओं के नाम पर लाखों रूपए वसूलने का आरोप

बांदा: बालू खदान के ठेकेदारों पर महिलाओं के नाम पर लाखों रूपए वसूलने का आरोप

बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के सांडी खदान खण्ड संख्या नंबर 4 के ठेकेदारों के द्वारा ऊषा निषाद जो सांडी गाँव में समाज सेविका हैं, उनके नाम पर अवैध तरीके से पैसों की वसूली की गयी है। ऊषा ने बताया कि उन्होंने कई बार बालू खदानों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है जिसके कारण बालू माफिया और ठेकेदारों ने उनके नाम सेअवैध वसूली करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : बाँदा जिले में बालू माफिया की जड़े मज़बूत, हर साल बढ़ते अवैध खनन के मामले

ऊषा का आरोप है कि बालू माफिया जिसका नाम राजा खान है, वो अब तक ऊषा के नाम से 2 लाख 41 हज़ार की वसूली कर चूका है। जब ऊषा को इस बारे में जानकारी मिली तब उन्होंने पैलानी थाने में राजा खान की खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पैलानी थाने के सब-इंस्पेक्टर संत कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सीनियर पुलिस अफसर इस मामले पर कार्यवाही शुरू करेंगे।