खबर लहरिया COVID-19 स्त्रोत कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव, नए लक्षण, घर पर कैसे करें इलाज I जानिए सब कुछ

कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव, नए लक्षण, घर पर कैसे करें इलाज I जानिए सब कुछ

कोरोना वायरस के नाम से तो अब तक आप सभी लोग वाकिफ होंगे। ये वायरस क्या है, कैसे पैदा हुआ, इसके लक्षण, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है, इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए? इस सब की जानकारी तो आपको पिछले साल आई कोरोना की पहली लहर में काफी सुनने को मिल गई होगी। लेकिन 2021 में आई कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर में न ही सिर्फ संक्रमण के लक्षण अलग हैं बल्कि इस बार यह वायरस पहले से कहीं ज़्यादा संक्रामक है जिसके कारण आपको भी पहले से कहीं ज़्यादा सावधानी बरतने की भी ज़रुरत है।

हम आपको यह बताते हैं कि इस साल वायरस में आखिर क्या बदलाव हुआ जो कोरोना हमारे देश पर इतना हावी हो गया?

इस साल कोरोना के मरीज़ों में वायरस के नए वैरिएंट और म्युटेंट देखने को मिले हैं। ये म्युटेंट बहुत तेज़ी से अपना रूप बदलते हैं और रोज़ाना नया और भयानक रूप ले लेते हैं। वायरस के ये नए म्युटेंट इतने शक्तिशाली हैं कि अब इसने हवा में भी अपनी जगह बना ली है। कोरोना के छोटे छोटे कर्ण अब मरीज़ के छींकने या खांसने पर शरीर से बाहर निकल कर मरते नहीं हैं बल्कि हवा में ही लटके रहते हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है।

अब बात करते हैं कोरोना वायरस के लक्षणों की– जैसा कि हम जानते हैं कि बुखार, खांसी, ज़ुखाम, गले में खराश आदि ये तो कोरोना के आम लक्षणों में से एक हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमित मरीज़ों में कई और नए लक्षण देखने को मिले हैं। अगर आपको बुखार, खांसी के अलावा आँखों में जलन, पेट में दर्द, या दस्त, जैसी परेशानी होती है तो उसे बिलकुल भी हलके में न लें। इसके साथ ही अगर आपको खाने में स्वाद नहीं आ रहा है या आप कुछ भी सूंघ नहीं पा रहे हैं, तो ये भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है। अगर आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को ऐसी कोई भी शिकायत होती है तो बिना किसी देरी के तुरंत कोरोना जांच कराएं और नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

कोशिश करिये कि अपने दिल, दिमाग और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखें और कोरोना के डर को अपने ऊपर हावी न होने दें। इस वीडियो में बताई गयी चीज़ों का पालन करें और संक्रमण को फैलने से रोकें। कोरोना से डरे नहीं बल्कि इससे बचने की पूरी कोशिश करें, और अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी ख्याल रखें।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।