खबर लहरिया कोरोना वायरस कोविड-19 टीके का पहला डोज लगने से यूथ में खुशी की लहर

कोविड-19 टीके का पहला डोज लगने से यूथ में खुशी की लहर

बांदा: जिला अस्पताल में 17 मई से 18-44 की उम्र वालों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हुआ और आज दूसरे दिन भी बड़े उत्साह के साथ लोग आ रहे हैं। इस चरण में खासकर ये देखने को मिल रहा है कि इसमें यूथ बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है। खुद को टीका लगवा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। जिला अस्पताल की नई और बड़ी बिल्डिंग में टीकाकरण किया जा रहा है।

इस अस्पताल को एल-2 कोविड हॉस्पिटल बांदा (मंडलीय चिकित्सालय बांदा) का नाम दिया गया है। यहां पर टीका लगवाने आये खासकर 18 साल से ऊपर वाले कई लड़को और लड़कियों से मैंने बात की। बातचीत के दौरान वह बहुत खुश थे। ज्यादातर ने कहा कि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं टीका लगवाने के बाद। उन्होंने एभी पहला ही डोज लिया है तो टीका के असर के बारे में कहना मुश्किल था लेकिन उनके घरों में बुजुर्गों ने टीका लगवाया है वह आज स्वस्थ और मस्त हैं। इसलिए वह सबको यही संदेश देना चाहते हैं कि लोग जल्दी से टीका लगवा लें। जिम्मेदार बनकर अपने परिवार और आसपास के लोगों की सुरक्षा में भागीदारी निभाएं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।